RBSE : राजस्थान में 10 वीं तथा 12 वीं बोर्ड परिणाम 45 दिनों के अंदर होंगे जारी

RBSE, Rajasthan RBSE Board Result 2021, Rajasthan RBSE Board 10th Result 2021, Rajasthan RBSE 12th Board Result 2021, RBSE Board Result 2021, राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2021, Board result, राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021, राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021, राजस्थान बोर्ड मू्ल्यांकन नीति 2021, RBSE Result,, education department, Education Minister Govind Singh Dotasara, Jaipur News, Jaipur News in Hindi, जयपुर न्यूज़, Jaipur Samachar,

RBSE : जयपुर। शिक्षा विभाग (Education DEpartment) की ओर से कक्षा 10 वीं व 12 वीं के परिणाम (10th 12th Results) तय करने हेतु गठित समिति की रिपोर्ट के आधार पर (Education Minister) शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बुधवार को फॉर्मूला जारी कर दिया है।

RBSE :पिछले दो वर्षों की परीक्षाओं को बनाया जाएगा आधार 

समिति की ओर से निर्धारित फॉर्मूले के अनुसार पिछले दो वर्षों की परीक्षाओं (Exams) को आधार बनाया जाएगा। कक्षा 10 के विद्यार्थिओं के अंक निर्धारण के लिए कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा 2019 का अंक भार 45 प्रतिशत रहेगा।

कक्षा 9 में अंतिम प्राप्तांको का अंकभार 25 प्रतिशत रहेगा। वहीं कक्षा 10 का अंकभार 10 प्रतिशत रहेगा। कक्षा 10 के अंकभार का निर्धारण विद्यालय विषय समिति द्वारा किया जाएगा।

RBSE समिति में ये होंगे शामिल

इस समिति में शाला प्रधान, कक्षाध्यापक तथा विषय अध्यापन करवाने वाला शिक्षक शामिल रहेंगे।

यह समिति वर्तमान सत्र में किए गए विभिन्न डिजिटल नवाचारों जैसे स्माइल, स्माइल-2, आओ घर में सीखें, कक्षा तथा कक्षा शिक्षण में विद्यार्थियों की सतत भागीदारी तथा प्रदर्शन को देखते हुए सत्र पर्यन्त किए अवलोकन के आधार पर अंक निर्धारण करेगी। सत्रांक का अंकभार पूर्व के वर्षों के भांति 20 प्रतिशत रहेगा।

वहीं कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों के अंक निर्धारण फॉर्मूले में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 2019 में प्राप्तांक का अंकभार 40 प्रतिशत रहेगा। कक्षा 11 में प्रदत्त अंकों का अंकभार 20 प्रतिशत रहेगा। कक्षा 12 का अंकभार 20 प्रतिशत रहेगा जिसका निर्धारण विद्यालय विषय समिति द्वारा किया जायेगा।

RBSE सत्रांक का अंकभार

सत्रांक का अंकभार पहले की तरह 20 प्रतिशत ही रहेगा। कक्षा 12 की प्रायोगिक परीक्षाओं (Practical Exams) के सम्बंध में समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अधिकतर विद्यालयों में प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन हो चुका है तथा 40 प्रतिशत विद्यालयों में परीक्षा उपरान्त माक्र्स भी दिए जा चुके है।

अब शेष रहे विद्यालयों में कक्षा 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं गृह तथा चिकित्सा विभाग द्वारा आवश्यक अनुमति मिलने पर ऑनलाइन या ऑफलाइन आयोजित की जाएगी।

RBSE स्वयंपाठी विद्यार्थियों को देनी होगी परीक्षा

प्राइवेट विधार्थी या ऎसे विद्यार्थी जिन्होंने श्रेणी सुधार हेतु आवेदन किया है उन्हे बोर्ड द्वारा जब भी परीक्षा का आयोजन होगा तब अवसर दिया जाएगा। समिति की ओर से तय अंक योजना में पूरक आए विद्यार्थीओं को पूरक परीक्षा का आयोजन होने पर परीक्षा देनी होगी।

RBSE Rajasthan परिणाम से संतुष्ट नहीं तो दे सकेंगे परीक्षा

प्राप्तांक से असंतुष्ठ विधार्थी, जब बोर्ड (RBSE) द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, तब परीक्षा दे सकेंगे। इस हेतु वैकल्पिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया जाएगा तथा वैकल्पिक परीक्षा के ही अंको को अन्तिम परिणाम के रूप में माना जाएगा।

More News : RBSE, Rajasthan RBSE Board Result 2021, Rajasthan RBSE Board 10th Result 2021, Rajasthan RBSE 12th Board Result 2021, RBSE Board Result 2021, राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2021, Board result, राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021, राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021, राजस्थान बोर्ड मू्ल्यांकन नीति 2021, RBSE Result,, education department, Education Minister Govind Singh Dotasara, Jaipur News, Jaipur News in Hindi, जयपुर न्यूज़, Jaipur Samachar,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version