जयपुर में नशीला पदार्थ ​पिलाकर युवती से दुष्कर्म

Raped The Girl After Giving Her Intoxicant in Jaipur

Rajasthan Government School , Dungarpur Government School, Ramesh Chandra Katara, Dungarpur School News, Dungarpur Today News, Dungarpur Ke News, Dungarpur Samachar, Hello Rajasthan,

जयपुर। जयपुर के महेश नगर पुलिसथाना क्षेत्र में छाछ में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया। पीडिता ने आरोप लगाया कि आरोपित ने शादी का वादा कर तीन साल तक देह शोषण करता रहा और साथ ही दहेज में बीस लाख रुपए मिलने पर शादी करने की मांग रखी। पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

Shani Dev ke Upay : शनिवार के दिन ये 5 काम मत करना, वरना लग जाएगी शनि की साढ़ेसाती

ये है युवती से देहशोषण का पूरा मामला

जांच अधिकारी एसआई मुकेश कुमार ने बताया कि दौसा निवासी 32 वर्षीय एक युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि वह बगरू इलाके में किराए से रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही है। साल-2020 में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के दौरान आरोपी प्रदीप कुमार मीना उसका पीछा करने लगा। उसके परिचित से मोबाइल नंबर लेकर कॉल-मैसेज करने लगा। बातचीत के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई।

आरोप है कि खाना खिलाने के बहाने आरोपी प्रदीप कुमार धोखे से उसे महेश नगर स्थित अपने कमरे पर ले गया। जहां खाना खाने के दौरान उसे छाछ में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। होश में आने पर विरोध करने पर शादी करने का वादा किया। विश्वास में लेने के लिए अपनी मम्मी से कॉल कर बात करवाई। पिछले तीन साल तक शादी करने का झांसा देकर आरोपी लगातार देह शोषण करता रहा। शादी करने का दबाव बनाने पर मना कर दिया। परेशान होकर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

जयपुर में पति को जान से मारने की धमकी देकर विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म

Tags : Jaipur crime news, Jaipur news, Intoxicant, Girl, Jobs, Marriage,

Exit mobile version