राजस्थान सड़क सुरक्षा में भी बनेगा ‘मॉडल स्टेट‘ – परिवहन मंत्री

Rajasthan will also become a 'model state' in road safety - Transport Minister

road safety world series 2021, road safety, road safety poster, Jaipur BRTS Corridor, Pratap Singh Khachariyawas, brts corridor, Road safety,

Rajasthan will also become a 'model state' in road safety - Transport Minister

Road Safety : जयपुर। राजस्थान  परिवहन विभाग (Rajasthan Transport Department) ने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए जिस तरह ऑक्सीजन परिवहन का सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन कर ‘मॉडल स्टेट‘ के रूप में पहचान बनाई, उसी तरह सड़क सुरक्षा (Road Safety) में भी राजस्थान देश में ‘मॉडल स्टेट‘ (Model State) बनेगा।

परिवहन मंत्री (Rajasthan Transport Department) प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) की अध्यक्षता में राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की 18वीं बैठक सोमवार को शासन सचिवालय में आयोजित हुई। प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं (Road Accident) में कमी लाने के लिए बैठक में कई अहम प्रस्ताव लिए गए।

श्री खाचरियावास ने कहा कि सड़क सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री (CM) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर है।

श्री खाचरियावास ने कहा कि परिवहन और पुलिस विभाग का मात्र चालान बनाना नहीं है बल्कि दुर्घटनाओं को रोकना हैं। यह हम सबकी बड़ी जिम्मेदारी हैं। सभी विभाग सड़क सुरक्षा से संबंधित बजट घोषणाओं के लिए समयसीमा तय कर जल्द से जल्द पूरा करें। उ

न्होंने कहा कि हर पंचायत स्तर पर सड़क सुरक्षा अग्रदूत बनाने पर विचार किया जावें।

Rajasthan will also become a ‘model state’ in road safety – Transport Minister

बीआरटीएस को हटायें यूडीएच

श्री खाचरियावास ने कहा कि जयपुर से बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टस (बीआरटीएस) कॉरिडोर दुर्घटनाएं हो रही है। दिल्ली में हटाया जा चुका है। यूडीएच विभाग (UDH Department) के अधिकारी जयपुर में भी कॉरिडोर को तुरंत हटाने की कार्यवाही करें।

Road Safety : टोल प्लाजा के नजदीक बनाए जायें अस्पताल

बैठक में प्रदेश में संचालित टोल प्लाजाओं के पास एनएचएआई द्वारा अस्पताल बनवाने का प्रस्ताव लिया गया हैं। इसमें राज्य सड़क सुरक्षा परिषद द्वारा केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी को पत्र लिखा जायेगा।

मंत्री ने कहा कि अधिकांश दुर्घटनाएं हाईवे (Accident on Highway) पर होती हैं। टोल के पास अस्पताल और एंबुलेंस होने से घायलों को तुरंत ईलाज मिल सकेगा।

ब्लैक स्पॉट को करायें दुरूस्त

श्री खाचरियावास ने कहा कि एनएचएआई हाईवे (NHAI) पर युद्ध स्तर पर कार्यवाही कर ब्लैक स्पॉट को दुरूस्त करायें। जयपुर-दिल्ली (Jaipur -Delhi National Highway) सहित सभी राजमार्गों पर चल रहे सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लायें। बनावट में सुधार किया जायें। टोल संचालन करने वाली एजेंसी यदि शर्तों के अनुसार कार्य नहीं करें तो एनएचएआई सख्त कार्यवाही करें।

पुलिस, परिवहन, सार्वजनिक निर्माण विभाग और सड़क निर्माण से संबंधित एजेंसी ब्लैक स्पॉट को तुरंत ठीक करायें। सड़क पर निकलने वाले अवैध कटों को बंद कराया जायें।

विभागों के साथ अलग-अलग की जायें बैठक

उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा से जुड़े स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सुझाव लिए जायें। एनएचएआई, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, पुलिस, नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग की अलग-अलग बैठकें आयोजित सड़क सुरक्षा संबंधित कार्यों की मॉनिटरिंग की जायें। गांवों में चौराहों और उनके हाईवे से जुड़ने वाले मार्गों लाइट्स लगवाई जायें।

प्राइमरी ट्रोमा सेंटर शीघ्र होने चाहिए शुरू

श्री खाचरियावास ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिवहन विभाग से राशि आवंटित होने के बावजूद प्राइमरी ट्रोमा सेंटर नहीं बन सकें। विभाग प्राथमिकता में लेकर निर्माण करायें, ताकि हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्तों का गोल्डन ऑवर में उपचार मिलें।

हर कॉलोनी के प्रवेश पर बनाये स्पीडब्रेकर

श्री खाचरियावास ने कहा कि मुख्य मार्गों के अलावा कॉलोनियों की गलियों में भी सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। सभी नगर निकाय कॉलोनियों के प्रवेश पर स्पीडब्रेकर, व्हाइट पट्टी लगाना सुनिश्चित किया जायें। सड़क सुरक्षा परिषद द्वारा बैठक में पारित प्रस्ताव का हवाला देकर सभी को पत्र लिखकर कार्यवाही के निर्देश दिये जायें।

उन्होंने परिषद के अधिकारियों को हाईवे और मुख्य मार्गों पर तेजी गति से चलने वाले वाहनों की निगरानी के लिए कैमरे लगाने और चालान ऑटो-जनरेट कराने जैसे नवाचार करने के निर्देश दिए।

ट्रकों के डैशबोर्ड पर लगे कैमरे

परिवहन विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार ने कहा कि बड़े ट्रकों के कारण ज्यादा दुर्घटनाएं (Accidents) होती हैं। इनकी स्पीड की निगरानी के लिए डैशबोर्ड पर कैमरे लगने चाहिए। सड़क दुर्घटनाओं (Road Accidents) के आंकड़ों का आंकलन कर दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास होना चाहिए।

Road Safety : गुड सेमेरिटन को जल्द मिलेगा प्रोत्साहन

परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद कर अस्पताल पहुंचाने वालों के प्रोत्साहन के लिए बजट में ‘जीवन रक्षक योजना‘ की घोषणा की गई थी। इसमें मददगार को 5 हजार रूपये और प्रमाण-पत्र दिया जायेगा। जल्द ही लागू कर रहे हैं।

बैठक में नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा ने हाईवे के नजदीक निजी अस्पताल (Private Hospital) संचालकों को सस्ती जमीन आवंटित कर अस्पताल खोलने के लिए प्रोत्साहित करने का सुझाव दिया। इनके सुझाव पर मंत्री खाचरियावास ने ऎसी जमीन चिंहित करने के निर्देश दिए।

बैठक में राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव आनंद कुमार, एडीजी पुलिस स्मिता श्रीवास्तव सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधियों, एनजीओ के प्रतिनिधियों और ने भी सड़क सुरक्षा (Road Safety) के बेहतर प्रबंधन के लिए सुझाव दिए।

More News : Road safety, Road safety world series 2021,  road safety poster, Jaipur BRTS Corridor, Pratap Singh Khachariyawas, brts corridor, Road safety,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version