राजस्थान ट्रैवल ट्रेड क्रिकेट लीग का किताब फेयर फिक्स ने जीता

Rajasthan Travel Trade Cricket League win Kitab Fair Fix

राजस्थान ट्रैवल ट्रेड क्रिकेट लीग, किताब फेयर फिक्स ने जीता, Rajasthan Travel Trade Cricket League, Kitab Fair Fix

Rajasthan Travel Trade Cricket League win Kitab Fair Fix

जयपुर। राजस्थान ट्रैवल ट्रेड क्रिकेट लीग (आरटीटीसीएल) का आयोजन जयपुर में ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (टाई) के सानिध्य में कल आयोजित किया गया। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य खेलकूद के माध्यम से नेटवर्किंग को बढ़ावा देना था जिसके मुख्य प्रायोजक फ्लाइट वर्थ और सह-प्रायोजक टीबीओ थे।

इस भव्य टूर्नामेंट में राजस्थान के विभिन्न होटल, एयरलाइन, टूरिज्म बोर्ड और ट्रैवल एजेंट्स ने भाग लिया। इस आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति के मनोज सोगानी ( टाई चेयरमेन,राज)नितिन दुबे, अमित मोदी, गुंजन, दशरथ और अरविंद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षण ट्रैवल ट्रेड का पहला लाइव ऑक्शन था। इस टूर्नामेंट में “फेयर फिक्स” टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया और एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्राप्त की।

Exit mobile version