राजस्थान : बेटियों की शिक्षा, दीक्षा, सुरक्षा के लिए सनातन योद्धा महोत्सव 2025

Rajasthan: Sanatan Yodha Mahotsav 2025 for education initiation and protection of daughters

Sanatan Yodha Mahotsav 2025, education initiation, daughters

Rajasthan: Sanatan Yodha Mahotsav 2025 for education initiation and protection of daughters Rajasthan: Sanatan Yodha Mahotsav 2025 for education initiation and protection of daughters

महाकुंभ तीर्थ यात्री सनातन योद्धाओं का भाजपा शहर अध्यक्ष अमित गोयल ने किया वंदन अभिनंदन

बेटियों की शिक्षा, दीक्षा, सुरक्षा के लिए सभी धार्मिक एवं सामाजिक संगठन आगामी कलश एवं ग्रंथ यात्रा में बने सहभागीआचार्यश्री योगी मनीष

जयपुर। सामाजिक प्रेम, एकता, सद्भावना एवं समरसता के उदेश्य से 14 जनवरी से 1 मई तक आयोजित 108 दिवसीय “सनातन योद्धा महोत्सव-2025” के तहत लगातार आयोजनों का क्रम जारी है। अंतर्राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज के शिष्य आचार्य श्री योगी मनीष के सानिध्य एवं डॉ.निखिल बंसल के मार्गदर्शन में हाल ही जयपुर से प्रयागराज “महाकुंभ पुण्य सेतु कलश यात्रा” के करीब 170 तीर्थ यात्री सनातन योद्धाओं के “वंदन अभिनंदन समारोह” एवं बेटियों की शिक्षा, दीक्षा एवं सुरक्षा विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी में भाजपा के नव नियुक्त शहर अध्यक्ष अमित गोयल, अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष चारू गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता शुभांगी विजयवर्गीय एवं समारोह के संयोजक युगल लॉयन विष्णु एवं बिंदिया गोयल ने तीर्थ यात्रियों का गर्मजोशी के साथ आत्मिक अभिनंदन किया।

Rajasthan: Sanatan Yodha Mahotsav 2025 for education initiation and protection of daughters

महाकुंभ तीर्थ यात्रियों का वंदन अभिनंदन

इस अवसर पर अमित गोयल ने महाकुंभ तीर्थ यात्रा आयोजक संस्था सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक आचार्य श्री योगी मनीष, संयोजक योगाचार्य नीरज, समन्वयक सामाजिक कार्यकर्ता शुभांगी विजयवर्गीय, आर्किटेक्ट मयंक सुमन शर्मा को माल्यार्पण कर एवं गले लगा कहा कि पवित्र उद्देश्य एवं अच्छी व्यवस्थाओं के साथ बड़ी संख्या में तीर्थ यात्रियों को महाकुंभ दर्शन एवं त्रिवेणी स्नान करवाने के निमित्त बने आप सभी सनातन योद्धाओं का धन्यवाद करता हूं।

उन्होंने जयपुर की बेटियों की शिक्षा, दीक्षा, सुरक्षा हेतु जनजागृति के उद्देश्य से आगामी 13 अप्रैल से श्री गोविंद देवजी मंदिर से प्रस्तावित कलश एवं ग्रंथ यात्रा पर प्रसन्नता जाहिर करते हुवे सहयोग भाव अभिव्यक्त किया।

नवाचार : कलश एवं ग्रंथ यात्रा रविवार 13 अप्रैल से होगी प्रारंभ

उल्लेखनीय है कि सनातन योद्धा महोत्सव 2025 के तहत 9 दिवसीय बिहार प्रवास में गौतम बुद्ध की निर्वाण स्थली श्री गया जी, देव असुर अमृत मंथन में उपयोग आए पवित्र मंधार पर्वत (जिला बांका) एवं जैन समाज के 20 तीर्थंकरों की मोशी स्थली तीर्थ राज सम्मेद शिखर जी की 27 किलोमीटर की पैदल यात्रा से जयपुर लौटे आचार्य श्री योगी मनीष ने महाकुंभ तीर्थ यात्री अभिनंदन समारोह के अवसर पर सनातन योद्धा महोत्सव में अब तक मिले के अपार सहयोग के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।

उन्होंने कहा कि जयपुर की बेटियों की शिक्षा, दीक्षा, सुरक्षा का विषय चिंतनीय है, समाधान हेतु सभी धर्मों एवं सामाजिक संगठनों को मिलकर कार्य करने की नितांत आवश्यकता हैं इस हेतु जन जागृति के उद्देश्य से आगामी 13 अप्रैल को श्री गोविंद देवजी मंदिर से प्रस्तावित कलश एवं ग्रंथ (पोथी) यात्रा में सभी धार्मिक एवं सामाजिक संगठनो से हम सहभागिता की अपील करते है।

बेटियों की दिनचर्या पर ध्यान देचारू गुप्ता

अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष चारू गुप्ता ने सनातन महोत्सव के तहत लगातार हो रहे आयोजनों की सफलता एवं सार्थकता पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए आगामी यात्रा के उद्देश्य जयपुर की बेटियों की शिक्षा, दीक्षा एवं सुरक्षा के विषय में कहां की बेटियों की संगत कैसी है? वह घर पर किस समय आती है? सोशल मीडिया स्टेटस पर क्या लगाती है? इन सब पर प्रत्येक माता-पिता को बेटियों की दिनचर्या ध्यान देना होगा, बेटियों को समय रहते समय देते हुए मार्गदर्शन देना होगा इसकी शुरुआत घर से हों तो फिर समाज, शहर और राष्ट्र में निश्चित रूप से सकारात्मक बदलाव होगें ।

समारोह की विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वंदना विजयवर्गीय एवं पूनम फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष सावरमल जांगिड़, अंजलि जैन, रिया कुमावत ने भी विचार गोष्ठी में बेटियों की शिक्षा दीक्षा एवं सुरक्षा पर अपने विचार रखे।

इस अवसर पर तीर्थ यात्री सेल्यूट तिरंगा के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट मदन मोहन पालीवाल, ओजस्वी फाउंडेशन की संस्थापक सरिता मित्तल, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की प्रदेश अध्यक्ष अंजना पालीवाल आदि का माल्यार्पण कर वंदन अभिनंदन किया। समारोह का प्रभावी संचालन फिल्म डायरेक्टर एवं एंकर अशोक हिंदुस्तानी ने किया।

Exit mobile version