राजस्थानः माउन्ट आबू व फुलेरा तहसील में सर्वाधिक बरसात

जयपुर(Rajasthan News)। राज्य में बीते 24 घंटों में सर्वाधिक 117 मिली मीटर वर्षा (Highest Rain) जयपुर जिले (Jaipur) की फुलेरा(Phulera) तहसील में दर्ज की गई। सिरोही (Sirohi) जिले के माउन्ट आबू (Mount Abu)व माउन्ट आबू तहसील में भी 109.4 मिली लीटर बारिश हुई।

मौसम विभाग (Weather Department) की जानकारी के अनुसार अलवर जिले की राजगढ़ तहसील में 84 मिली मीटर, टोेंक जिले के लाम्बा हरिसिंह क्षेत्र, सिरोही के ओरा टैंक एवं सवाई माधोपुर की बामनवास तहसील में में 80 मिली मीटर, धौलपुर के उर्मिला सागर में 77 मिली मीटर तथा उदयपुर के सेई डेम में 70 मिली मीटर वर्षा रिकार्ड की गई।

राजस्थान के 29 जिलों में बरसात की चेतावनी, 7 जिलों में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

इसी प्रकार जयपुर जिले की मौजमाबाद तहसील में 67 मिली मीटर, उदयपुर के बाबलवाड़ तथा सिरोही की वेस्ट बनास में 65 मिली मीटर, जालौर जिले की सायला तहसील में 64 मिली मीटर व रानीवाड़ा में 63 मिली मीटर, अलवर की कठूमर तहसील में 58 मिलीमीटर, तथा भीलवाड़ा की बागोर व जयपुर जिले की दूदू तहसील में 56 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई।

बीते 24 घंटों में जालौर जिले की सांचोर तहसील व सिरोही के भूला क्षेत्र में 55 मिली मीटर, उदयपुर की कोटड़ा तहसील में 54 मिली मीटर, जयपुर की कोटपूतली तहसील में 53 मिली मीटर, डूंगरपुर की सावला तहसील व उदयपुर के कोटड़ा क्षेत्र में 49 मिली मीटर, तथा अजमेर जिले की अराई तहसील में 48 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई।

चौहटन विधायक की फोटो पर कमेंट करने पर शिक्षक निलंबित

राज्य के हनुमानगढ़ तथा बीकानेर जिलों को छोड़ कर सभी स्थानों पर कम या ज्यादा बारिश दर्ज की गई।

राजस्थान में बैमौसम की बरसात से कहीं खुशी कहीं गम, किसानों की बिजाई हुई प्रभावित

राजस्थान : पुलिस विभाग में चतुर्थ श्रेणी के 326 पदों पर होगी सीधी भर्ती

राजस्थान : हर ग्राम पंचायत पर लगेंगे ग्राम रक्षक

हरियाणवी गाने ‘‘ तू चीज लाजवाब ’’ पर सपना चौधरी का धमाकेदार डांस वीडियो हुआ वायरल

www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुकट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.

More News: Cycloning Circulation,  hailstorm, Weather Department,  Rain,  Alert,  Meteorological Department,  weather forecast,  Rajasthan Weather,  Heavy Rain, Weather News,  rain in rajasthan,  Jaipur Meteorological Department, weather news rajasthan, weather department, राजस्थान में मौसम की जानकारी, Massive storm and hailstorm, आज का मौसम,   IMD, weather news, weather forecast today, Aaj Ka Mausam, Jaipur main Aaj Ka Mausam,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version