Rajasthan Weather Alert: जयपुर, कोटा, बीकानेर, जोधपुर संभाग सहित कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के साथ अलर्ट जारी

Cycloning Circulation,Western Rajasthan, hailstorm, Weather Department,Rain, Alert, Meteorological Department,Jaipur News, weather forecast, Rajasthan Weather, Heavy Rain, Hailstorm, Weather News, rain in rajasthan, Jaipur Meteorological Department, weather news rajasthan, weather department, राजस्थान में मौसम की जानकारी, Massive storm and hailstorm,

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में मौसम विभाग (Rajasthan Weather Alert) ने तीन दिनों तक 20 अगस्त से 23 अगस्त तक कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राजधानी जयपुर सहित केाटा संभाग के बारां, झालावाड़, कोटा, बीकानेर संभाग के बीकानेर एंव चूरू और जोधपुर संभाग के नागौर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

मिथुन, तुला, वृश्चिक एंव मीन राशि वालों को मिलेगा भाग्य उन्नति का नवीन आयाम

मौसम विभाग (Weather Department) ने पूर्वी राजस्थान के लिए अगले तीन दिन ऑरेंज अलर्ट (Orange alert in Rajasthan) और पश्चिमी राजस्थान (Yellow alert in Western Rajasthan) के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट यानी भारी बारिश (ढाई से साढ़े चार इंच)व येलो अलर्ट यानी एक से ढाई इंच तक बारिश संभव।

इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट
सावन का महीना बीत जाने के बाद फिर से सक्रिय हुए मानसून के कारण मौसम विभाग ने 20 अगस्त के लिए पश्चिमी राजस्थान के 5 जिलों समेत 8 जिलों में तेज मेघगर्जन के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश के इन जिलों के लिये येलो अलर्ट जारी किया गया है।

अध्यापक व विद्यार्थियों के लिए लाभकारी हेागी ‘देववाणी मोबाइल ऎप’

ज्योतिष ने किया दावा ‘‘विश्वपटल पर होगी उथल-पुथल और अप्रत्याशित घटनाएं’’ इन राशि वालों को मिलेगी विशेष सफलता

राजस्थान के इन 8 जिलों के लिये येलो अलर्ट
पश्चिमी राजस्थान में बरसात का कहर अधिक हो सकता है। इसके लिए मौसम विभाग ने प्रदेश में आठ जिलों के लिये येलो अलर्ट जारी करते हुए इनमें मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। इन 8 जिलों में से 5 जिले पश्चिमी राजस्थान के हैं। बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और नागौर के अलावा पूर्वी राजस्थान के कोटा, झालावाड़ और बारां जिले में बारिश की संभावना है।

प्रधानमंत्री आवास योजना में 2022 तक कैसे सभी गरीबों को मिलेंगे घर, जानिए योजना का पूरा खाका

यहां बरसे बदरा
राजस्थान में राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में भारी (Heavy Rain in Jaipur) बरसात हुई। जल संसाधन विभाग की जानकारी के अनुसार दौसा जिले के राहुवास में 85 मिली मीटर, सीकर की श्रीमाधोपुर तहसील में 78 मिली मीटर, बांरा जिले की छबड़ा तहसील में 82 मिली मीटर तथा बेथली में 71 मिली मीटर तथा कोटा जिले के नवनेरा बैराज में 64 मिली मीटर रिकार्ड बारिश दर्ज हुई।राज्य में पिछले 24 घंटों में जोधपुर एवं पाली जिलों को छोडकर मानसून लगभग हर जिले में मेहरबान रहा।

अजमेर जिले की सावर तहसील में 45 मिली मीटर तथा पुष्कर में 43 मिली मीटर, अलवर जिले के कोटकासिम एवं सोडावास में 25 मिली मीटर, बारां जिले के शेरगढ़ में 37 मिली मीटर, बाड़मेर की गदरारोड तहसील में 28 मिली मीटर, भरतपुर जिले की रूपवास तहसील में 38 मिली मीटर, अजान में 40 मिली मीटर, बूंदी जिले की हिण्डोली तहसील में 53 मिली मीटर, चित्तौड़गढ़ जिले के सन्देसर में 55 मिली मीटर तथा दौसा जिले की महुवा तहसील में 55 मिली मीटर, लालसोट में 50 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई।

इसी प्रकार धौलपुर जिले की अंगाई में 46 मिली मीटर, डूंगरपुर जिले की धम्बोला तहसील में 29 मिली मीटर तथा श्रीगंगानगर जिले में 35.2 मिली मीटर तथा तहसील गंगानगर में 40 मिली मीटर, हनुमानगढ़ जिले की संगरिया तहसील में 28 मिली मीटर, जयपुर जिले की चाकसू तहसील में 60 मिली मीटर, सांभर तहसील में 42 मिली मीटर, किशनगढ़ रेनवाल तहसील में 35 मिली मीटर, जैसलमेर जिले की फतेहगढ़ तहसील में 43 मिली मीटर, झालावाड़ जिले की मनोहरथाना तहसील में 60 मिली मीटर, कालीसिन्ध पिकअप वियर में 33 मिली मीटर, खानपुर तहसील में 35 मिली मीटर, झुन्झुनू जिले की चिड़ावा तहसील में 57 मिली मीटर, करौली जिले की मण्डरायल तहसील में 40 मिली मीटर, कोटा जिले की नवनेरा बैराज मेें 64.8 मिली मीटर, सांगोद तहसील में 35 मिली मीटर, सवाईमाधोपुर जिले में 35 मिली मीटर, ढ़ील में 44 मिली मीटर, सिरोही जिले के माउन्ट आबू एवं माउन्ट आबू तहसील में 41 मिली मीटर तथा उदयपुर जिले के उदयसागर में 60 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई। सावन के बाद अब भादवा माह में कुछ जिलों में बरसात ने अपना कहर बरसाया जा रहा है। राजधानी जयपुर में सुबह से ही बरसात का दौर जारी है। यंहा पर निचले इलाकेंा में पानी भर गया है।

PM Svanidhi स्कीम : बिना गारंटी मिल रहा लोन, सब्सिडी और मंथली कैशबैक, ऐसे करें अप्लाई

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने ‘रसगुल्ला बीकानेर का’ गाने पर किया धमाकेदार डांस, वीडियो हुआ वायरल

www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुकट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.

Exit mobile version