राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर सहित कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी का अलर्ट जारी

Cycloning Circulation,Western Rajasthan, hailstorm, Weather Department,Rain, Alert, Meteorological Department,Jaipur News, weather forecast, Rajasthan Weather, Heavy Rain, Hailstorm, Weather News, rain in rajasthan, Jaipur Meteorological Department, weather news rajasthan, weather department, राजस्थान में मौसम की जानकारी, Massive storm and hailstorm,

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan Weather Alert) में पिछले कई दिनों से हो रही (Heavy Rain) बरसात ने अधिकतर जिलों को भिगो दिया है, अभी आगामी दो दिनों तक कुछ जिलों में भारी बरसात हो सकती है। इसकी जानकारी (Metrology Department Rajasthan) मौसम विभाग ने जारी की है। पूर्व राजस्थान में 27 अगस्त को भारी बारिश और 28 अगस्त को कोटा, उदयपुर संभाग में बारिश की संभावना जताई है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर व बाड़मेर जिलों भारी बरसात की चेतावनी के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है।

विधायक चैंपियन की वापसी पर बीजेपी में घमासान, नड्डा से शिकायत की तैयारी

मौसम विभाग ने इस सप्ताह पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने जोधपुर, जैसलमेर, जालौर इत्यादि जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के साथ अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तेज मेघ गर्जना के साथ बरसात हो सकती है।

मौसम विभाग ने मानसून के पश्चिमी राजस्थान की और बढ़ने के संकेत दिए है। जिससे इसके अंर्तगत आने वाले जिलों में भारी बरसात हो सकती है। इन जिलों में दो दिनों तक लगातार बरसात की संभावना जताई है।

डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा 2 साल के अंदर खत्म हो सकती है कोविड-19 महामारी

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 29 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में बारिश होगी। इनमें से कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी संभावनाएं हैं।

प्रदेश में कई दिनों से लगातार बारिश का कहर जारी है। मानसून की बारिश ने प्रदेश के सभी जिलों को भीगो दिया है। राजस्थान में बीते 24 घ्ंाटों के दौरान मंगलवाार व बुधवार सुबह भी बरसात का कहर जारी रहा। जयपुर, केाटा, बांसवाड़ा, जोधपुर इत्यादि जिलों से भी बरसात का समाचार है। बारिश से जिले में नदी, नाले, एनिकट और तालाब लबालब हो गए। माही, अनास, हिरन, चाप, एराव, वांकरी, सोम, जाखम, तेलनी, सुंडल समेत जिले भर की नदियां लबालब हो गईं। इस बारिश से कुछ जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए है।

बस से पूरा करें दिल्ली से लंदन तक का सफर, सिर्फ 70 दिनों में

प्रधानमंत्री आवास योजना में 2022 तक कैसे सभी गरीबों को मिलेंगे घर, जानिए योजना का पूरा खाका

हरियाणवी गाने ‘‘ तू चीज लाजवाब ’’ पर सपना चौधरी का धमाकेदार डांस वीडियो हुआ वायरल

www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.

More News:Cycloning Circulation,  hailstorm, Weather Department,  Rain,  Alert,  Meteorological Department,  weather forecast,  Rajasthan Weather,  Heavy Rain, Weather News,  rain in rajasthan,  Jaipur Meteorological Department, weather news rajasthan, weather department, राजस्थान में मौसम की जानकारी, Massive storm and hailstorm, आज का मौसम,   IMD, weather news, weather forecast today, Aaj Ka Mausam, Jaipur main Aaj Ka Mausam,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version