अब जयपुर, जोधपुर और अजमेर शहर में मरीजों के लिए वरदान साबित होगी बाइक एंबूलेंस

जयपुर। राजस्थान के जयपुर, जोधपुर और अजमेर शहर में मरीजों के लिए (Bike ambulance) बाइक एंबूलेंस वरदान साबित होगी। ये बाइक शहर की तंग गलियों से मरीजों को लाकर अस्पताल में समय पर पहुंचायेगी।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री (Rajasthan Health Minister) डॉ. रघु शर्मा ने निजी आवास से हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड द्वारा सीएसआर के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराई 5 बाइक एंबूलेंस (फर्स्ट रेस्पॉन्डर व्हीकल) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

डॉ. शर्मा ने बताया कि शीघ्र ही जयपुर, जोधपुर और अजमेर शहर में इन बाइक एंबुलेंस को चलाने की योजना है। उन्होंने कहा कि ये बाइक एंबूलेंस शहर की तंग-छोटी गलियों और संकरे रास्तों में जहां 108 या बेस एंबूलेंस नहीं पहुंच पाती वहां से मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में मददगार साबित होंगी। इन एंबुलेंस बाइकों को प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ द्वारा संचालित किया जाएगा।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक नरेश ठकराल ने बताया कि हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने इन बाइक एंबूलेंस को सीएसआर के तहत विभाग को दी हैं। उन्होंने बताया कि ये बाइक एंबूलेंस सभी अत्याधुनिक सुविधाओं मसलन फर्स्ट एड बॉक्स, फ्लोमीटर युक्त ऑक्सीजन सिलेंडर, हयूमीडिफायर मास्क, अग्निरोधी उपकरण, फोल्डेबल हुड और थ्री टोन सायरन से युक्त है। उन्होंने बताया कि करीब 1.70 लाख रुपए कीमत की ये बाइक एंबूलेंस सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगी।

इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक डॉ. अनिल पालीवाल, संयुक्त निदेशक (पीआर) गोविंद पारीक, (Hero Moto Corp) हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के रतन अग्रवाल, जीपी राजू, वीरेंद्र सिंह शेखावत, लक्ष्मीशा नलूर्या, अभीजित गट्टानी, मनीष कुमार करवा और मनोज कुमार टाक सहित कई अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version