राजस्थान कांग्रेस ने 2 विधायकों का निलंबन रद्द किया

जयपुर (Rajasthan)। राजस्थान की अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार के खिलाफ बागी तेवर दिखाने वाले पूर्व पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह (Vishvendra Singh) और विधायक भंवरलाल शर्मा (Bhanwar lal sharma)के निलंबन को कांग्रेस पार्टी ने वापस ले लिया है।

सचिन पायलट के निष्ठावान विधायक विश्वेंद्र सिंह ने कहा, “ये बाहरी लोग हमें बागी कैसे कह सकते हैं”

एआईसीसी के महासचिव अविनाश पांडे ने एक ट्वीट में कहा, एक विचार विमर्श के बाद राजस्थान कांग्रेस के विधायक भंवरलाल शर्मा जी और विश्वेंद्र सिंह जी का निलंबन रद्द कर दिया गया है।

राजस्थान में सता का खेल(Rajasthan)

बता दें कि कांग्रेस पार्टी द्वारा राजस्थान में गहलोत सरकार को गिराने की साजिश करने का आरोप लगने के बाद दो विधायकों को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से हटा दिया गया था। पार्टी ने लीक हुए ऑडियो टेप का उल्लेख करते हुए कहा कि टोंक विधायक सचिन पायलट के साथ दो विधायकों ने भाजपा के साथ मिलकर एक षड्यंत्र रचा।

राज्य विधानसभा का महत्वपूर्ण सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है और दोनों विधायकों को सत्र में भाग लेने के लिए पार्टी द्वारा आमंत्रित किया गया है।(आईएएनएस)

बीएड और शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) कार्यक्रम में होगा विस्तार

हरियाणवी गाने ‘‘ तू चीज लाजवाब ’’ पर सपना चौधरी का धमाकेदार डांस वीडियो हुआ वायरल

www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version