डूंगरपुर मामले में कलक्टर, एसपी और संभागीय आयुक्त सहित 11 आईएएस व 5 आईपीएस भी बदले, अब बीएल सोनी होंगे एसीबी के डीजी, देखें तबादला सूची

Naib Tehsildar transfer list, Rajasthan govt, Rajasthan Tehsildar transfer list, Jaipur News, Jaipur News in Hindi,

जयपुर। राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने सोमवार देर रात 11 आईएएस और पांच आईपीएस अफसरों के तबादले किए है। अब बीएल सोनी को एसीबी का नया डीजी बनाया गया है वंही डूंगरपुर के जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक और संभागीय आयुक्त को हटा दिया गया है।

डूंगरपुर के जिला कलक्टर कानाराम, पुलिस अधीक्षक जय यादव और उदयपुर के संभागीय आयुक्त विकास सीताराम जी भाले को डूंगरपुर मामले में हटा दिया गया है। अब इनके स्थान पर कालूराम रावत को डूंगरपुर का नया जिल पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला को कानाराम के स्थान पर लगाया गया है और पी.रमेश को उदयपुर का संभागीय आयुक्त लगाया है।

11 आईएएस अधिकारियों की सूची

पी रमेश – संभागीय आयुक्त उदयपुर

सुरेश कुमार ओला – जिला कलक्टर डूंगरपुर

अपर्णा अरोड़ा – प्रमुख शासन सचिव स्कूल शिक्षा

रोली सिंह प्रमुख – आवासीय आयुक्त नई दिल्ली

हेमंत कुमार गेरा – प्रमुख शासन सचिव कार्मिक विभाग

विकास सीताराम भाले – आयुक्त पर्यटन विभाग एवं प्रबंध निदेशक, राजस्थान पर्यटन विकास निगम

मंजू राजपाल – शासन सचिव ग्रामीण विकास विभाग

सिद्धार्थ महाजन – शासन सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मामले विभाग

रोहित गुप्ता – भू प्रबंधन आयुक्त एवं पदेन निदेशक बंदोबस्त

विश्व मोहन शर्मा – निदेशक स्वच्छ भारत मिशन

कानाराम – संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस

5 आईपीएस अधिकारियों की सूची

बीएल सोनी – डीजी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो

राजीव कुमार दासोत – डीजी जेल

उत्कल रंजन साहू – डीजी गृह रक्षा

जय यादव – पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर

कालूराम रावत – एसपी डूंगरपुर

Exit mobile version