जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री ने दिए विश्व आदिवासी दिवस के बेहतर आयोजन के निर्देश

जयपुर(Rajasthan News)। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 9 अगस्त को प्रदेश में विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day) का आयोजन किया जायेगा। इसे लेकर जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री अर्जुनसिंह बामनिया ने शनिवार को जैसलमेर में स्थानीय प्रशासन सहित जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग को निर्देश दिए हैं कि विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित सभी गतिविधियों का बेहतर ढंग से संपादन सुनिश्चित करते हुए इन्हें आशातीत सफल बनाया जाए।

श्री बामनिया ने इस बारे में जैसलमेर जिला कलक्टर आशीष मोदी एवं अन्य अधिकारियों को भी निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में रविवार को होने वाले आयोजनों की तैयारियों को लेकर शनिवार रात विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.
Exit mobile version