जयपुर(Jaipur News)। कोरेाना महामारी (Corona Epidemic)के चलत ’शक्ति फिल्म प्रोडक्शन’ (Shakti Film Production) की तरफ से शिक्षकों (teacher) को मास्क (Mask) का वितरण किया गया। मास्क वितरण शहर की शिक्षण संस्थाअेां में टीम की और से किया गया।
राजस्थान: प्रदेश के सरकारी स्कूलों को मिलेंगे 9 हजार शिक्षक
शक्ति फिल्म प्रोडक्शन की फाउंडर अंबालिका शास्त्री ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते शिक्षक वर्ग अपनी दैनिक डयूटी के कार्य को निभा रहे है, इसलिए कोरेाना बचाव के लिए मास्क का वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में ’राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, तेलीपाड़ा, जयपुर’ को कोरोना महामारी के भयावह को देखते हुए शिक्षकों और बच्चों की सुरक्षा के लिए मास्क वितरित किये गए।
टीम में अंबालिका शास्त्री, विष्णु टाक, रिंकू सिंह गुर्जर, पूनम खंगारोत, ब्रजेश पाठक, चन्द्रकला गोठवाल मौजूद रहे।
झुग्गी-झोपड़ी के मेधावी छात्रों को सिविल सर्विसेज की कोचिंग देगा संघ का सेवा भारती
भाभी जी का पापड़ भगाएगा कोरोना, केंद्रीय मंत्री ने किया लॉन्च
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.