राजस्थान के 10 शहरों में नाइट कर्फ्यू ,अब बाजार रात 9 बजे ही हो जाएंगे बंद

Rajasthan covid-19 guidelines, Rajasthan Covid night curfew, COVID-19 Rajasthan, Night Curfew rajasthan, Rajasthan night curefew timings, Rajasthan Night Curfew News, guidelines for Covid-19, night curefew,

जयपुर। देशभर के साथ राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते मामलों के मध्यनजर राज्य सरकार (Rajasthan Government) ने सख्ती दिखाते हुए अब 8 की जगह 10 शहरों (Ten Cities) में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाया गया है। जिसके चलते अब रात 9 बजे से ही बाजार बंद (Market Closed) हो जांएगे। राज्य के गृह विभाग (Department of Home) ने बुधवार रात को 30 अप्रैल तक के लिए कोरोना (Corona) की नई गाइडलाइन (Guidelines for Covid-19) जारी कर दी हैं। मुख्यमंत्री (CM) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बुधवार को कोरोना कोर ग्रुप की बैठक लेकर नई गाइडलाइन को मंजूरी दी गई।

यू समझे

राजस्थान में पिछले कई दिनों से कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते राज्य सरकार ने आमजन के स्वास्थ्य (Health) हितों को ध्यान में रखते हुए नाइट कर्फ्यू का फैसला किया है। यह नाइट कर्फ्यू राजस्थान के दस जिलों में लागू होगा। पहले रात को 11 बजे के स्थान पर अब 9 बजे से ही बाजार बंद करने होंगे। इसके साथ ही आठवीं तक के स्कूल बंद करने पर भी फैसला जल्द कलेक्टर ले सकते हैं।

कोरोना की नई गाइडलाइन को इस तरह समझे

राजस्थान में इससे पहले 21 मार्च को गृह विभाग ने कोरोना गाइडलाइन जारी कर पांबदियां लगाई गई थीं। इस दिन ही रात 10 बजे बाजार बंद करने और 8 शहरों में रात 11 बजे से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया था। जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, सागवाड़ा और कुशलगढ़ में 22 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है।

राजस्थान में नाइट कर्फ्यू से इन्हे रहेगी छूट

राजस्थान में गृह विभाग ने कोरोना गाइडलाइन के अनुसार अब आईटी कंपनियों, रेस्टोरेंट, कैमिस्ट शॉप, जरूरी और आपातकालीन सेवाओं से संबंधित ऑफिस, विवाह संबंधी समारोह, चिकित्सा संस्थान, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट से आने-जाने वाले यात्री, माल परिवहन करने वाले वाहन, लोडिंग-अनलोडिंग में लगे कर्मचारी नाइट कर्फ्यू की व्यवस्था से पहले की तरह मुक्त होंगे। लेकिन इन्हे सभी तरह की कोरोना गाइडलाइन को फोलो करना होगा।

नो मास्क नो एंट्री, कंप्रोमाइज: मुख्यमंत्री

प्रदेश की कोरोना समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया (Social Media) पर लिखा है कि नो मास्क नो एंट्री का पालन सख्ती से कराया जाएगा। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हम किसी कीमत पर कंप्रोमाइज नहीं करेंगे। राज्य सरकार के इस प्रयास के कोरोना को हराने में मदद मिलेगी।

More News : Rajasthan covid-19 guidelines, Rajasthan Covid night curfew, COVID-19 Rajasthan, Night Curfew rajasthan, Rajasthan night curefew timings, Rajasthan Night Curfew News, guidelines for Covid-19, night curefew,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version