जयपुर। रेलवे ने दुर्गा पूजा,दीपावली और छठ पूजा पर यात्रियों को स्पेशल ट्रेन को तोहफा दिया है। त्यौंहार के दिनों में ट्रेनों में भारी भीड़ को मध्यनजर रखते हुए 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। इन स्पेशल ट्रेन चलाने से त्यौंहारों पर यात्रियों को घर जाने में आसानी रहेगी।
त्यौहारों पर ओखा-शकूरबस्ती-ओखा सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन
रेलवे द्वारा आगामी त्यौहारों पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा ओखा-शकूरबस्ती-ओखा सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09523, ओखा-शकूरबस्ती सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 23.09.25 से 25.11.25 तक (10 ट्रिप) ओखा से प्रत्येक मंगलवार को 10.00 बजे रवाना होकर बुधवार को जयपुर स्टेशन पर 04.05 बजे आगमन व 04.15 बजे प्रस्थान कर 10.35 बजे शकूरबस्ती पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 09524, शकूरबस्ती-ओखा सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल 24.09.25 से 26.11.25 तक (10 ट्रिप) शकूरबस्ती से प्रत्येक बुधवार को 13.15 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 18.20 बजे आगमन व 18.30 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 13.50 बजे ओखा पहुँचेगी।
दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व पर चलने वाली स्पेशल ट्रेन समय-सारणी

इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 02 थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनोमी, 06 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 16 डिब्बे होगे।