जयपुर के खातीपुरा स्टेशन यार्ड में तकनीकी कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित,ये ट्रेने हुई रद्द,यहां देखें लिस्ट

Rail traffic affected due to technical work in Jaipur Khatipura station yard these trains cancelled

Indian Railway, Jaipur Khatipura station, Khatipura station, Khatipura station Trains, Indian Railways, भारतीय रेल, Train Maintenance, ट्रेन मेंटेनेंस, Train Upgradation, ट्रेन अपग्रेडेशन, Train Cancellations, ट्रेन रद्द,

Rail traffic affected due to technical work in Jaipur Khatipura station yard these trains cancelled

जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे पर जयपुर मण्डल के खातीपुरा स्टेशन यार्ड में खातीपुरा फेज द्वितीय चरण कार्य (पिट लाईन) के अन्तर्गत तकनीकी कार्य के चलते ट्रेन यातायात प्रभावित रहेगा। इसकी जानकारी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।

प्रांरभिक स्टेशन से रद्द होने वाली ट्रेने

1. गाडी संख्या 09635, जयपुर-रेवाडी स्पेशल रेलसेवा 14.09.25 को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 09636, रेवाडी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 14.09.25 को रद्द रहेगी।

प्रांरभिक स्टेशन से आंशिक रद्द होने वाली ट्रेने

1. गाडी संख्या 51973, मथुरा-जयपुर रेलसेवा जो 14.09.25 को मथुरा से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

2. गाडी संख्या 51974, जयपुर-मथुरा रेलसेवा 14.09.25 को जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

3. गाडी संख्या 12195, आगरा फोर्ट-अजमेर रेलसेवा जो 14.09.25 को आगरा फोर्ट से प्रस्थान करेगी वह बांदीकुई तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा बांदीकुई-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

4. गाडी संख्या 12196, अजमेर- आगरा फोर्ट रेलसेवा 14.09.25 को अजमेर के स्थान पर बांदीकुई से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-बांदीकुई स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

प्रांरभिक स्टेशन से मार्ग परिवर्तित होने वाली ट्रेने

1. गाडी संख्या 14322,भुज-बरेली रेलसेवा जो 13.09.25 को भुज से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाडी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, नीम का थाना, नारनौल व अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

2. गाडी संख्या 15014,काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा जो 13.09.25 को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग रेवाडी-अलवर-जयपुर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल, नीम का थाना, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करगी।

3. गाडी संख्या 12015,नई दिल्ली-अजमेर रेलसेवा जो 14.09.25 को नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग रेवाडी-अलवर-जयपुर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-जयपुर-फुलेरा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल व रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

4. गाडी संख्या 20964,वाराणसी-साबरमती रेलसेवा जो 13.09.25 को वाराणसी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग रेवाडी-अलवर-जयपुर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल, नीम का थाना व रींगस स्टेशनों पर ठहराव करगी।

5. गाडी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी रेलसेवा जो 14.09.25 को बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाडी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस,श्रीमाधोपुर,नीम का थाना,नारनौल व अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

6. गाडी संख्या 14853,वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा जो 13.09.25 को वाराणसी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भरतपुर-सवाईमाधोपुर-जयपुर होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा बयाना ,गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर व दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

7. गाडी संख्या 12403, प्रयागराज-लालगढ रेलसेवा जो 13.09.25 को प्रयागराज से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग आगरा कैंट-मथुरा- अलवर-जयपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग आगरा कैंट-बयाना-सवाईमाधोपुर-जयपुर होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा बयाना ,गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर व दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Exit mobile version