प्रयागराज-बीकानेर-प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेनों का झींझक व सिराथू स्टेशनों पर होगा ठहराव

Prayagraj Bikaner Express Trains will stop at Jhinjhak and sirathu Railway station

Indian Railway , Jhinjhak Railway station, sirathu Railway station,

Prayagraj Bikaner Express Trains will stop at Jhinjhak and sirathu Railway station

जयपुर। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये प्रयागराज-बीकानेर-प्रयागराज एक्सप्रेस रेल सेवाओं का झींझक व सिराथू स्टेशनों पर ठहराव होगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी सं. 12403, प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस 26.04.2024 से झींझक स्टेशन पर 02.30 बजे आगमन व 02.32 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी प्रकार गाडी सं. 12404, बीकानेर-प्रयागराज एक्सप्रेस दिनांक 27.04.2024 से झींझक स्टेशन पर 00.29 बजे आगमन व 00.31 बजे प्रस्थान करेगी।

उन्होने बताया कि गाडी सं. 20403, प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस 26.04.2024 से सिराथू स्टेशन पर 23.50 बजे आगमन व 23.52 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी प्रकार गाडी सं. 20404, बीकानेर-प्रयागराज एक्सप्रेस 26.04.2024 से सिराथू स्टेशन पर 03.25 बजे आगमन व 03.27 बजे प्रस्थान करेगी। यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर प्रदान किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : UPI Full Form : यूपीआई ने आसान बनाई बैंकिग की राह, जाने कैसे

प्रयागराज-भिवानी-प्रयागराज कालिंदी एक्सप्रेस रेलसेवा का बिन्दकी रोड़ स्टेशन पर ठहराव

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये प्रयागराज-भिवानी-प्रयागराज कालिंदी एक्सप्रेस रेलसेवा का बिन्दकी रोड़ स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी सं. 14117, प्रयागराज-भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस 25.04.2024 से बिन्दकी रोड स्टेशन पर 17.28 बजे आगमन व 17.30 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी सं. 14118, भिवानी-प्रयागराज कालिंदी एक्सप्रेस 26.04.2024 से बिन्दकी रोड स्टेशन पर 10.10 बजे आगमन व 10.12 बजे प्रस्थान करेगी। यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर प्रदान किया जा रहा है।

Tags : Indian Railway , Jhinjhak Railway station, sirathu Railway station,

Exit mobile version