जयपुर की सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में भारद्वाज के प्रति दिखी लोगों में आत्मीय सहानुभूति

People showed heartfelt sympathy towards Pushpender Bhardwaj in Sanganer assembly constituency of Jaipur

Pushpender Bhardwaj, Sanganer assembly constituency, Congress, Sanganer News,

People showed heartfelt sympathy towards Pushpender Bhardwaj in Sanganer assembly constituency of Jaipur

जयपुर। राजधानी जयपुर की सांगानेर विधानसभा एक बार फिर चर्चा में हो। भले ही सांगानेर से चुनाव जीतकर आए भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री बन गए है पर गतदिवस को एक अलग ही नजारा देखने को मिला। दरसल जब यहाँ से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे पुष्पेंद्र भारद्वाज चुनाव परिणाम बाद जब पहली बार अपने कार्यालय पहुँचें तो वहाँ हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी उनका इंतजार कर रहे थे।

भारद्वाज के आते ही उनकी भावनाएं उफान पर आ गयी उनके कई समर्थकों के आंखों से आँसू झलक पड़े यह देखकर पुष्पेंद्र भारद्वाज भी भावुक हो गए। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने भी भारद्वाज को देख रोते हुए भी जिंदाबाद के बहुत नारेबाजी की।

People showed heartfelt sympathy towards Pushpender Bhardwaj in Sanganer assembly constituency of Jaipur

इस मौके पर भारद्वाज ने अपने समर्थकों से कहा कि आज भाजपा के लोग भी यह मानने तक को तैयार नहीं है कि पुष्पेंद्र भारद्वाज इतने वोटों से हार सकता है वही सब बयां करता है कि हमें कैसे हराया गया है।

भारद्वाज ने नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि मैं तो उम्मीद करता हूँ कि अब सांगानेर से मुख्यमंत्री ही आ गए है तो हमारे द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यों को पूरा करने के लिए हमारे द्वारा लिये गए 51 प्रणों को पूरा करेंगें।

हालाँकि हमारे सांगानेर विधानसभा के लिए ये सौभाग्य की बात है कि यहाँ से मुख्यमंत्री बनने का अवसर आया है। हमे मुख्यमंत्री भजन लाल से पूरी उम्मीद है कि सांगानेर रंगाई छप्पाई उद्योग की समस्याओं का समाधान जल्द होगा साथ ही टेक्सटाइल पार्क विकसित करने की दिशा में भी कार्य होंगे।

भारद्वाज ने कहा कि सांगानेर से उनका रिश्ता राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक है। वे हमेशा इस क्षेत्र का भला चाहते है।

People showed heartfelt sympathy towards Pushpender Bhardwaj in Sanganer assembly constituency of Jaipur

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की विधानसभा में चुनाव हारकर भी भारद्वाज से मिलने आई यह भीड़ चर्चा का विषय है। राजनीतिक लोगों का कहना है कि भारद्वाज की पिछले 5 साल की सक्रियता व मेहनत इस सहानुभूति का कारण है।

Shani Dev ke Upay : शनिवार के दिन ये 5 काम मत करना, वरना लग जाएगी शनि की साढ़ेसाती

People showed heartfelt sympathy towards Pushpender Bhardwaj in Sanganer assembly constituency of Jaipur

भारद्वाज ने बताया कि आज कांग्रेस सरकार में मेरे प्रयासों से सांगानेर को सिटी पार्क , चार सरकारी कॉलेज जिनके दो डिग्री कॉलेज , एक हार्टिकल्चर कॉलेज , एक आयुर्वेद कॉलेज , सेटेलाइट हॉस्पिटल , आयुर्वेद हॉस्पिटल , चारों तरफ़ सड़को का जाल , पृथ्वी राज नगर का विकास , सीवर लाइन के कार्य , बिसलपुर पानी की लाइनो सहित सैकड़ो अच्छे कार्यों की बड़ी सौग़ाते मिल चुकी है और अब सूबे के मुखिया हमारे विधानसभा से बने है तो उनको इन कार्यों के अलावा सैकड़ो और अच्छे कार्य जनता को समर्पित करने होंगे !

People showed heartfelt sympathy towards Pushpender Bhardwaj in Sanganer assembly constituency of Jaipur

भारद्वाज ने विश्वास दिलाया है की जनता से जुड़े जनहित के मुद्दों पर हम संघर्ष करते रहेंगे और मेरा जनसेवा कार्यालय पिछले पाँच वर्षों से जिस तरह 24 घंटे आम जनता के लिए समर्पित भाव से चलता रहा वैसे ही आगे भी चलता रहेगा।

इस अवसर पर भारद्वाज ने सबका धन्यवाद दिया और बोला कि किसी को परेशान होने की ज़रूरत नहीं है पाँच साल बाद हम फिर सत्ता में नए जोश के साथ लोटेंगे।

यह भी पढ़ें -Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

Tags : Pushpender Bhardwaj, Sanganer assembly constituency, Congress,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version