बान्द्रा टर्मिनस-सांगानेर (जयपुर) के बीच नई साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

New Weekly Superfast Special train between Bandra Terminus to Sanganer Jaipur

Indian Railway, Special Trains, Bandra Terminas, Sanganer to Bandra, Bandra to Jaipur, Jaipur to Bandra Train, Sanganer to Bandra Train, Bandra to Jaipur train,

New Weekly Superfast Special train between Bandra Terminus to Sanganer Jaipur

जयपुर। रेलवे ने बान्द्रा टर्मिनस-सांगानेर (जयपुर) बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरु किया है। यह सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 7 अगस्त 2025 से शरु होगी। रेलवे ने आगामी त्यौंहार के सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया है। इसकी जानकारी उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने दी है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार आगामी महीनों में त्यौंहार के सीजन को देखते हुए रेलवे ने बान्द्रा टर्मिनस-सांगानेर (जयपुर) बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरु किया है। इससे ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना नही करना पड़ेगा।

उन्होने बताया कि गाडी संख्या 09023, बान्द्रा टर्मिनस-सांगानेर (जयपुर) साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 07.08.25 व 14.08.25 को (02 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से गुरूवार को 16.45 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 12.30 बजे सांगानेर पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 09024, सांगानेर (जयपुर)-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 08.08.25 व 15.08.25 को (02 ट्रिप) सांगानेर से शुक्रवार को 16.50 बजे रवाना होकर शनिवार को 11.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुँचेगी।

बान्द्रा टर्मिनस-सांगानेर (जयपुर) बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की समय सारणी

बान्द्रा टर्मिनस-सांगानेर (जयपुर) बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की समय सारणी
बान्द्रा टर्मिनस-सांगानेर (जयपुर) बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की समय सारणी

इस गाडी में 01 सैकण्ड एसी, 13 थर्ड एसी, 04 द्वितीय शयनयान, 02 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड / पॉवरकार डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होगें।

Exit mobile version