डेढ़ लाख से ज्यादा साइकलिस्ट देंगे फिट इंडिया का संदेश

More than 1.5 lakh cyclists will give the message of Fit India in Jaipur

Fit India, Fit India movement, Fit India Campaign, cyclists, message, Jaipur, Cycle Rally in Jaipur,

More than 1.5 lakh cyclists will give the message of Fit India in Jaipur

-जयपुर में 28 को होगा साइक्लोथॉन-2022

जयपुर। नेशनल स्पोर्ट्स डे पर 28 अगस्त को जयपुर में फिट इंडिया अभियान के तहत विशाल साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में आयोजित की जा रही “साइक्लोथॉन-2022” में डेढ़ लाख से भी ज्यादा साइक्लिस्ट हिस्सा लेंगे।

साइकिल रैली के संयोजक अंकित नाटाणी ने बताया कि साइक्लोथॉन-2022 के पोस्टर का विमोचन मंच के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष केदार गुप्ता, निवर्तमान अध्यक्ष सुरेंद्र भट्टड़, प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. काजल वर्मा, मंच की जयपुर केपिटल इकाई के अध्यक्ष श्रीगोविंद शर्मा, मूमल इकाई की अध्यक्ष अंजू गुप्ता व आयरन लेडी व इंटरनेशनल साइक्लिस्ट रेणू सिंह ने किया।

कार्यक्रम के सह संयोजक अनुप कुमार गुप्ता ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच की देशभर में 500 से ज्यादा इकाईयों द्धारा इस दिन साइक्लोथॉन-2022 के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा।

More than 1.5 lakh cyclists will give the message of Fit India in Jaipur

इसके तहत राजस्थान में जयपुर सहित कुल 22 इकाइयां यह आयोजन कर रही हैं। इसी के तहत 28 अगस्त रविवार को जयपुर की दोनो शाखाओं द्वारा आयोजित साइकल रैली प्रात: 6 बजे जवाहर सर्किल, पत्रिका गेट से साइकिल रैली रवाना होकर अल्बर्ट हॉल तथा पुन: जवाहर सर्किल पर इसका समापन समारोह होगा। रैली में 500 से अधिक युवाओं के साथ-साथ महिलाएं भी हिस्सा लेंगी।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पिंकसिटी रनर्स, ओजस व टाइगर राइडर ग्रुप के साइक्लिस्ट भी शामिल होंगे। साथ ही आंच हॉस्पीटल, आरके विजन,तिरुपति जूअलर्ज़, इम्पीरीयल गार्डन, एस जी एम आउट्डोर्ज़ व मारूति डेकोर इसके स्पॉसर होंगे।

उन्होंने बताया कि रैली के प्रत्येक प्रतिभागी को टी-शर्ट, कैप व मैडल से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।

Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

Tags : Fit India, Fit India movement,Jaipur, Cycle Rally ,

Exit mobile version