श्री सत्यसाई प्रशांति निलयम स्टेशन पर ट्रेनों को होगा अस्थायी ठहराव, देखें ट्रेनों की लिस्ट

Many Trains Stop on Sri Sathya Sai Prashanti Nilayam station, see the list of trains

Sri Sathya Sai Prashanti Nilayam, Sri Sathya Sai Baba, Sathya Sai Baba Train, Indian Railway,

Many Trains Stop on Sri Sathya Sai Prashanti Nilayam station, see the list of trains

जयपुर। रेलवे द्वारा भगवान श्री सत्य साई बाबा की वार्षिक आयोजन के अवसर पर देश दुनियां से यात्री आते है, जिसको मध्यनजर रखते हुए श्री सत्यसाई प्रशांति निलयम स्टेशन पर कई ट्रेनों को अस्थाई ठहराव दिया गया है। इसकी जानकारी रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने दी है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि श्री सत्य साई बाबा की वार्षिक आयोजन पर आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर-बैगलुरू-अजमेर एवं बैगलुरू-भगत की कोठी-बैगलुरू रेलसेवा का श्री सत्यसाई प्रशांति निलयम स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है। साथ ही बैगलुरू-अजमेर व बैगलुरू-भगत की कोठी रेलसेवाएं अस्थाई मार्ग परिवर्तित होकर संचालित होगी।

श्री सत्यसाई प्रशांति निलयम स्टेशन पर इन ट्रेनों को होगा अस्थायी ठहराव

1. गाडी संख्या 16531, अजमेर-बैगलुरू रेलसेवा जो 17.11.25 से 24.11.25 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह श्री सत्यसाई प्रशांति निलयम स्टेशन पर 22.28 बजे आगमन व 22.30 बजे प्रस्थान करेगी।
2. गाडी संख्या 16533. भगत की कोठी-बैगलुरू रेलसेवा जो 16.11.25 से 30.11.25 तक भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह श्री सत्यसाई प्रशांति निलयम स्टेशन पर 22.28 बजे आगमन व 22.30 बजे प्रस्थान करेगी।
3. गाडी संख्या 16532, बैगलुरू-अजमेर रेलसेवा 14.11.25 से 28.11.25 तक श्री सत्यसाई प्रशांति निलयम स्टेशन पर 19.28 बजे आगमन एवं 19.30 बजे प्रस्थान करेगी।

उपरोक्त अवधि में यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया पेनुकोन्डा- श्री सत्यसाई प्रशांति निलयम स्टेशन-धर्मवरम होकर संचालित होगी।
4. गाडी संख्या 16534, बैगलुरू-अजमेर रेलसेवा 19.11.25 से 26.11.25 तक श्री सत्यसाई प्रशांति निलयम स्टेशन पर 19.28 बजे आगमन व 19.30 बजे प्रस्थान करेगी। उपरोक्त अवधि में यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया पेनुकोन्डा श्री सत्यसाई प्रशांति निलयम स्टेशन-धर्मवरम होकर संचालित होगी।

 

 

Exit mobile version