Trains Cancelled: ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, यहां देखे पूरी लिस्ट

Many Trains Canceled by Northern Railway due to Traffic Block Change in Route of Many Trains

Jind to Panipat Train, Indian Railway, Northern Railway,

Many Trains Canceled by Northern Railway due to Traffic Block Change in Route of Many Trains

जयपुर। उत्तर रेलवे के शकूरबस्ती-बठिण्डा एवं जीन्द-पानीपत रेलखण्डों के मध्य स्थित असौधा-सांपला स्टेशनों के मध्य अनुरक्षण कार्य के कारण ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।

रेगुलेट रेल सेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 12481, दिल्ली-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 24.11.24 को दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा शकूरबस्ती-बहादुरगढ स्टेशनों के मध्य 50 मिनट रेगुलेट रहेगी।
2. गाडी संख्या 04084, हिसार-जीन्द रेलसेवा जो दिनांक 24.11.24 को हिसार से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा नरवाना-जीन्द स्टेशनों के मध्य 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।

रीशड्यूल रेल सेवाएं

1. गाडी संख्या 04084, हिसार-जीन्द स्पेशल रेलसेवा दिनांक 24.11.24 को हिसार से अपने निर्धारित समय से 02 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।

Exit mobile version