राजस्‍थान में 19 अप्रैल से 3 मई तक लॉकडाउन, यहां जाने क्या रहेगा बंद और कहां मिलेगी छूट

Jaipur News, Latest News Jaipur Today, Jan Anusashan Week, Rajasthan imposes Covid-19 curfew, Rajasthan Corona Virus, Ashok gehlot,

जयपुर। राज्य सरकार (Rajasthan Government) ने कोरोना वायरस (Corona Virus)के संक्रमण के तेज रफतार को देखते हुए इसके प्रभावी नियंत्रण के लिए 19 अप्रेल सुबह 5 बजे से 3 मई 2021 तक पूरे राज्य में जन अनुशासन पखवाड़ा (Jan Anusashan Week) मनाने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के उद्देश्य से संपूर्ण प्रदेश में 19 अप्रेल से 3 मई की प्रातः 5 बजे तक जन अनुशासन पखवाड़े के तहत विभिन्न गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया है।

उन्होंने कहा कि इस दौरान सरकारी कार्यालय, बाजार, मॉल्स तथा कार्यस्थल बंद रहेंगे। लेकिन श्रमिकों के रोजगार से जुड़ी गतिविधियां जैसी फैक्ट्री तथा निर्माण कार्य पर रोक नहीं होगी। साथ ही ठेला एवं फेरी लगाकर जीवनयापन करने वाले लोगों को जीविकोपार्जन की छूट दी जाएगी।

श्री गहलोत की अध्यक्षता में रविवार देर रात तक मुख्यमंत्री निवास (CM House) पर चली उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों, बाजारों, एवं कार्यस्थलों आदि में सामान्य गतिविधियां जारी रहने से भीड़भाड़ के चलते कोरोना संक्रमण (Corona)अधिक बढ़ रहा है। इसे नियंत्रित करने के लिए सोमवार 19 अप्रेल से शुरू जन अनुशासन पखवाड़े (Jan anushasan pakhwada) में प्रदेशभर में सभी कार्यस्थल, व्यावसायिक प्रतिष्ठान एवं बाजार बंद रखे जाएं। साथ ही इस दौरान जन सामान्य की सुविधा एवं आवश्यक सेवाओं तथा वस्तुओं की निरंतर उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए कुछ गतिविधियां प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगी।

मुख्यमंत्री(CM) ने कहा कि कोविड (Covid) के प्रसार को रोकने में मास्क पहनना एक आवश्यक निवारक उपाय है। इसको कड़ाई से लागू करने के लिए सार्वजनिक स्थानों और कार्य स्थलों पर मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाए।

गृह विभाग द्वारा जन अनुशासन पखवाड़े (Jan Anusashan Week) के संबंध में जारी आदेश के अनुसार निम्न पर ये प्रतिबंध लागू नहीं होंगे :-
More News: Jaipur News, Latest News Jaipur Today, Jan anushasan Week, Rajasthan imposes Covid-19 curfew, Rajasthan Corona Virus, Ashok gehlot,  Jan anushasan, Jan anushasan Rajasthan, Rajasthan Curfew Details, Curfew main kya bnd rhega, Jan anushasan Week 19 April to 3rd May 2021 ,curfew in rajasthan, Ashok Gehlot, cabinet meeting, corona virus, lockdown in Rajasthan, lockdown Rajasthan, Weekend curfew in Rajasthan, Weekend curfew in jaipur, Curfew, Corona virus India, virus protection, coronavirus latest news, coronavirus in india, corona virus update, corona virus in jaipur,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version