कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने किया वन औषधीय पार्क का भ्रमण

Kota South MLA Sandeep Sharma visited Forest Medicinal Park

Kota South MLA Sandeep Sharma, Forest Medicinal Park, Sandeep Sharma, Kota, Kota South MLA, Medicinal Park,

Kota South MLA Sandeep Sharma visited Forest Medicinal Park

जयपुर। श्री पिंजरापोल गौशाला में स्थित वन औषधीय पार्क का कोटा दक्षिण से विधायक संदीप शर्मा ने भ्रमण कर जानकारी ली।

भारतीय जैविक किसान उत्पादक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अतुल गुप्ता ने उनका स्वागत किया। इस दौरान डॉ. गुप्ता ने संदीप शर्मा को औषधीय पार्क का भ्रमण करवाया।

उन्होंने विधायक को बताया कि इस पार्क में 300 प्रकार की अमूल्य औषधियों की खेती की जाती है। इसके अलावा गौमाता के गोबर से जैविक खाद के अलावा अनेक उत्पाद बनाए जा रहे हैं। साथ ही यहां पर जैविक खेती के साथ-साथ सफेद मूसली,अश्वगंधा,लेमनग्रास,मोरिंगा,काली हल्दी की औषधीय खेती की जा रही है। वहीं,गाय के गोबर से लाख का चूड़ा,दीपक,राखियों के निर्माण की भी जानकारी दी।

उन्होने बताया कि संदीप शर्मा गौसेवक हैं और गौ माता की सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं। विधायक शर्मा ने गौमाता की गोबर को निर्यात करने के विषय पर गहरी चर्चा भी की।

बीकानेर जिले में तेल और गैस मिलने से बनेगा सेरेमिक का हब- केंद्रीय मंत्री मेघवाल

Tags : Kota South MLA Sandeep Sharma, Forest Medicinal Park, Sandeep Sharma, Kota, Kota South MLA, Medicinal Park,

Exit mobile version