जयपुर में दो दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव पर कलश एंव शोभायात्रा

Kalash and Sobha Yatra on Shri Hanuman Janmotsav in Jaipur

Shri Hanuman Janmotsav, Hanuman Janmotsav, Hanuman Janmotsav in Jaipur, Kalash Yatra, Sobha Yatra,

Kalash and Sobha Yatra on Shri Hanuman Janmotsav in Jaipur

जयपुर। गुलाबीनगरी में करतारपुरा के श्री मनसापूरण हनुमान मंदिर में दो दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम मन्दिर महंत राधेश्याम जी लल्लू महाराज के सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है। महोत्सव के तहत आज 22 अप्रैल को मन्दिर प्रांगण से भव्य कलश यात्रा एंव शोभायात्रा निकाली जाएगी।

जिसमें श्री मंशापूर्ण हनुमान जी के चित्र की झांकी के साथ प्रारम्भ होकर करतारपुरा क्षेत्र में भ्रमण करते हुए मन्दिर प्रागंण पर सम्पन्न होगी। इस दौरान यात्रा को जगह जगह स्वागत किया जाएगा। कलश यात्रा के पश्चात् मन्दिर प्रांगण में सायंकाल सामुहिक रामधुनी महामंत्र एवं महिलाओं द्वारा सामूहिक 4100 दीपों से महाआरती की जाएगी।

महोत्सव के तहत 23 अप्रैल हनुमान जयंती को प्रातः 8 बजे से बालाजी महाराज का दुग्धाभिषेक एवं रूद्र पाठ का आयोजन रहेगा। सांय 11000 लड्डूओं का भोग लगा कर वीर बजरंग बली की महाआरती का आयोजन होगा। इस दौरान भजन संध्या का भी आयोजन भी आयोजित की गई है। जिसमें कई ख्याति प्राप्त कलाकार अपने भजनों से प्रभु का गुणगान करेगें।

Tags : Shri Hanuman Janmotsav, Hanuman Janmotsav, Kalash Yatra, Sobha Yatra,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version