जयपुर। इंडियन रेलवे द्वारा यात्रियो की सुविधा हेतु भगत की कोठी (जोधपुर) काचीगुडा उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा एवं नियमित गाडी काचीगुडा-भगत की कोठी (जोधपुर) काचीगुडा प्रतिदिन रेलसेवा का तुरंत प्रभाव से बुरहानपुर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है।
1. गाडी संख्या 07616, भगत की कोठी (जोधपुर)- काचीगुडा उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 21.07.2025 सोमवार को भगत की कोठी से 22.30 बजे रवाना होगी वह रेलसेवा बुरहानपुर स्टेशन पर 23.30 बजे आगमन व 23.32 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 15.40 बजे काचीगुडा पहुँचेगी।
2. गाडी संख्या 17605, काचीगुडा-भगत की कोठी (जोधपुर) प्रतिदिन रेलसेवा दिनांक 20.07.25 से काचीगुडा से प्रतिदिन 23.50 बजे प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा बुरहानपुर स्टेशन पर 16.13 बजे आगमन व 16.15 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 20.00 बजे भगत की कोठी पहुँचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 17606, भगत की कोठी (जोधपुर) काचीगुडा प्रतिदिन रेलसेवा दिनांक 22.07.25 से भगत की कोठी से प्रतिदिन 22.30 बजे प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा बुरहानपुर स्टेशन पर 23.30 बजे आगमन व 23.32 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 15.40 बजे काचीगुडा पहुँचेगी।