जयपुरिया इंस्टिट्यूट शीर्ष बिजनेस स्कूलों में शामिल, मिला प्रतिष्ठित एएसीएसबी प्रत्यायन

Jaipuria Institute ranked among top business schools

AACSB accreditation, Jaipuria Institute, business schools, Jaipuria Institute News, , Jaipuria Institute Jaipur, Best business schools, business schools in Rajasthan,

Jaipuria Institute ranked among top business schools

– अब वैश्विक 6% और भारतीय 1% शीर्ष संस्थाओं में शुमार

जयपुर । जयपुरिया इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने एएसीएसबी प्रत्यायन प्राप्त कर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इससे यह दुनिया के शीर्ष 6% और भारत के 1% बिजनेस स्कूलों में शामिल हो गया है।

एएसीएसबी (एसोसिएशन टू एडवांस कॉलेजिएट स्कूल्स ऑफ बिजनेस), जिसकी स्थापना 1916 में हुई थी, व्यवसाय शिक्षा के लिए सबसे प्रतिष्ठित वैश्विक प्रत्यायन निकाय है, जो पाठ्यक्रम, अनुसंधान और उद्योग प्रभाव में उत्कृष्टता को मान्यता देता है। इस कठिन और बहु-वर्षीय प्रक्रिया में किसी संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता, नवाचार और विचार नेतृत्व के प्रति प्रतिबद्धता को परखा जाता है।

यह प्रत्यायन जयपुरिया की प्रतिष्ठा को वैश्विक शीर्ष बिजनेस स्कूलों में मजबूत करता है। अनुसंधान और उद्योग सहयोग को बढ़ावा देता है और छात्रों के लिए अंतरराष्ट्रीय अवसरों और उच्च वेतन के द्धार खोलता है।

जयपुरिया ग्रुप के चेयरमैन शरद जयपुरिया व वाइस चेयरमैन श्रीवत्स जयपुरिया ने कहा कि यह प्रत्यायन छात्रों के करियर संभावनाओं को वैश्विक स्तर पर मजबूत करेगा। जयपुरिया जयपुर के निदेशक डॉ. प्रभात पंकज ने कहा कि यह छात्रों और फैकल्टी को वैश्विक स्तर पर नए अवसर प्रदान करेगा।

एएसीएसबी कार्यकारी उपाध्यक्ष स्टेफ़नी ब्रायंट ने जयपुरिया की व्यवसाय शिक्षा में उत्कृष्टता की प्रतिबद्धता की सराहना की। आपको बता दें जयपुरिया इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट को एनआईआरएफ-2024 रैंकिंग में नोएडा ब्रांच (45), लखनऊ ब्रांच (72), जयपुर ब्रांच (75) और इंदौर ब्रांच को शीर्ष 125 में स्थान प्राप्त हुआ है।

 

 

Exit mobile version