‘एनविजनिंग इंडिया’ज फ्यूचर’ विषय पर इंटरनेशनल कांफ्रेस कल से

jaipuria institute of management organize International conference on the theme 'Envisioning India's future' from tomorrow

jaipuria institute of management, jaipuria institute of management noida, jaipuria institute of management jaipur, jaipuria institute of management lucknow, jaipuria institute of management indore, 'Envisioning India, International conference,

jaipuria institute of management, jaipuria institute of management noida, jaipuria institute of management jaipur, jaipuria institute of management lucknow, jaipuria institute of management indore, 'Envisioning India, International conference,

organize International conference on the theme ‘Envisioning India’s future’ from tomorrow  : जयपुर। जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (jaipuria institute of management) में एनविजनिंग इंडियाज फ्यूचर: ग्रोथइनोवेशनसस्टेनेबिलिटीहैप्पीनेस एंड वेलबीइंग‘ विषय पर तीन दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस 17 फरवरी से आयोजित होगी। जयपुरिया इंस्टीटयूट की एनविजनिंग इंडियाज फ्यूचर यूथ-2025 के तहत इस बार यह नौंवी इंटरनेशनल कांफ्रेंस है।

इंस्टीटयूट के डायरेक्टर डॉप्रभात पंकज (Dr.Prabhat Pankaj, Director, Jaipuria Institute of Management) ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 17 से 19 फरवरी तक के इस कार्यक्रम में देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रबुद्ध हस्तियां हिस्सा लेंगी उदघाटन सत्र की मुख्य अतिथि ओएनजीसीनई दिल्ली की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. अलका मित्तल होंगी। कार्यक्रम में जयपुरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन शरद जयपुरिया स्वागत भाषण देंगे

विशिष्ट अतिथि ईक्यूब इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्रा.लिके अध्यक्ष मुकुंद राजन होंगे। एचएसबीसी एसेट मैनेजमेंट (इंडिया) प्रा.लिके चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर तुषार प्रधान कीनोट स्पीकर के रूप में अपने विचार साझा करेंगे। वर्चुअल मोड पर आयोजित इस विशेष सत्र में सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल, लखनऊ की वाइस चैयरमैन अंजली जयपुरिया तथा ब्रह्म कुमारीज व मॉटिवेशनल स्पीकर बीके सिस्टर शिवानी का संबोधन होगा।

दिवसीय कांफ्रेंस के पहले दिन 17 फरवरी को विभिन्न प्लेनरी सेशन्स होंगे। पहला सत्र ‘ए रोडमैप टू $7 ट्रिलियन इकोनॉमी’ पर होगा। इसकी अध्यक्षता इन्फोगैननोएडा के ईवीपी और चीफ पीपल ऑफिसर राजीव नैथानी करेंगे।

International conference on the theme ‘Envisioning India’s future’ from tomorrow

 इसमें कॉलेज ऑफ बिजनेसह्यूस्टन विश्वविद्यालय के हेल्थकेयर एडमिनिस्ट्रेशन डॉ. आशीष चंद्रा अपने अनुभव शेयर करेंगे। दूसरे दिन 18 फरवरी को प्रौद्योगिकी और नवाचार पर आयोजित सत्र की अध्यक्षता संतोष घाटेउपाध्यक्ष (एचआर)गार्टनरमुंबई करेंगे। इसमें स्टेट पैरा एथलीट गेम्स में गोल्ड मेडलिस्ट तरूण कुमार दिव्यांगता के सशक्तिकरण पर मॉटिवेशनल स्पीच देंगे।

इसके अलावा प्रोडक्ट लीडयूटयूबयूएसए के सौरभ वर्माग्रोट्रीज डाट कॉमलंदन के को-फाउंडर करण शाह व नेटवर्क केपिटल के सीईओ उत्कर्ष अमिताभ के भी अलगअलग सैशन होंगे। सांय 6 बजे से कल्चरल नाइट का आयोजन किया जाएगा।

आखिरी दिन 19 फरवरी को समापन सत्र में एआईसीटीईइंडिया के वाइस चैयरमैन डॉ. एम.पी. पूनिया मुख्य अतिथि तथा जम्मूकश्मीर के हायर एजुकेशन के सचिव रोहित कंसल गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे।

कांफ्रेस के संयोजक डॉलोकेश विजयवर्गीय ने बताया कि इस इंटरनेशनल कांफ्रेस में 160 से अधिक पेपर प्रेजेंट होंगे। वहीं, 100 से ज्यादा डेलिगेटस, 17 देशों के 40 से अधिक वक्ता हिस्सा बनेंगे। अंत में बेस्ट पेपर व बेस्ट पोस्टर अवार्ड सेरेमनी में फैकल्टीरिसर्च स्कॉलर व स्टूडेंटस को सम्मानित किया जाएगा।

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version