जयपुर में कांग्रेस की ‘महंगाई हटाओ रैली’ के दौरान कुछ इस तरह रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

Jaipur Congress Mehangai Hatao Maharally traffic Route Chart details

Mehangai Hatao Maharally Route, Jaipur Mehangai Hatao Maharally route, Traffic Police, Mehangai Hatao Rally, Congress, Dearness Hatao, Congress rally in Jaipur, Sachin Pilot, Ashok Gehlot, Rajasthan Congress Rally, कांग्रेस, भारतीय युवक कांग्रेस, राहुल गांधी, महंगाई हटाओ रैली, भाजपा, नरेंद्र मोदी, पीएम मोदी, महंगाई, Congress, Indian Youth Congress, Shrinivas BV, Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, Mehangai Hatao Rally, BJP, Narendra Modi, PM Modi, Mehangai Hatao Maharally, Congress Mehangai Hatao rally, Mehangai Hatao Maharally in Jaipur, Mehangai Hatao rally in Rajasthan, Sonia Gandhi-Rahul Gandhi-Priyanka Gandhi, Congress News, Congress Latest News, Congress Today News, Congress Hindi News, Rajasthan Congress News, Rajasthan Hindi News,

Jaipur Congress Mehangai Hatao Maharally traffic details

Route Chart for Jaipur Congress Mehangai Hatao Maharally : जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के विधाधरनगर स्टेडियम ((Vidhyadhar Nagar Stadium)) में कांग्रेस की ‘महंगाई हटाओ रैली’ (Mehangai Hatao Maharally) के दौरान वाहनों को असुविधा नही हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस (Traffic Route Chart ) ने अलग से यातायात की व्यवस्था की है।

जिसमें राजधानी में प्रवेश के लिए कुछ मार्गों पर यातायात को डायवर्ट किया गया है। इस ‘महंगाई हटाओ रैली’ ( Mehangai Hatao Maharally, Jaipur) में दो लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।

Jaipur Congress Mehangai Hatao Maharally traffic Route Chart details

डीसीपी श्वेता धनखड़ ने बताया कि शहर में भारी वाहनों के लिए डायवर्जन कुछ इस तरह से रहेगा।

Jaipur Congress Mehangai Hatao Maharally traffic details

Jaipur Congress Mehangai Hatao Maharally Route : भारी वाहनो का डायवर्जन

1. अजमेर रोड़ से आकर दिल्ली की तरफ आने वाले भारी वाहन महला से डायवर्ट कर जोबनेर, रेनवाल, कालाडेरा, चौमू, चंदवाजी होकर दिल्ली रोड पर जा सकेगें।
2. अजमेर रोड़ से आकर आगरा की तरफ आने वाले भारी वाहन डी.पी.एस. स्कूल कट से रिंग रोड़ होकर आगरा की तरफ से जा सकेगें।
3. दिल्ली की तरफ से आकर आगरा एवं कोटा, टोंक, अजमेर की तरफ जाने वाले भारी वाहन चंदवाजी से अचरोल कूकस, आमेर तिराहा, धोबीघाट, टी.पी. नगर चौराहा, रोटरी सर्किल, टनल, आगरा रोड़, बगराना से रिंग रोड़ होकर अपने-अपने गन्तव्य स्थान पर जा सकेगें।
4. सीकर रोड़ से आकर अजमेर रोड़ की तरफ जाने वाले भारी वाहन टोड़ी मोड़ से दौलतपुरा एक्सप्रेस हाई-वे होकर अजमेर की तरफ जा सकेगें।
5. 200 फुट से एक्सप्रेस हाई-वे से आने वाले भारी वाहन 14 नम्बर से पहले लोहा मंडी रोड़ से नीन्दड़ मोड, चौमू होकर सीकर व दिल्ली की तरफ जा सकेगें।
6. टोंक रोड़ से आने वाले भारी वाहन रिंग रोड़ से अजमेर रोड़ एवं दिल्ली की रोड़ पर जा सकेगें।

Jaipur Congress Mehangai Hatao Maharally traffic Route Chart details

Jaipur Congress Mehangai Hatao Maharally Route Chart : हल्के वाहनो का डायवर्जन

1. जयपुर से सीकर रोड़ पर जाने वाले हल्के वाहन चौमू तिराहा से लता सर्किल झोटवाडा थाने के सामने से दादी का फाटक नाडी का फाटक बैनाड स्टेशन से पहले नीलकन्ठ कॉलोनी से लोहा मंडी मन्नत होटल के सामने से नीन्दड मोड होकर सीकर की तरफ जा सकेगें।
2. जयपुर से सीकर रोड़ पर जाने वाले हल्के वाहन चौमू तिराहा से खेतान, पथ नं. 7 विजय बाडी, दादी का फाटक, नाडी का फाटक, बैनाड स्टेशन से पहले नीलकन्ठ कॉलोनी से लोहा मंडी मन्नत होटल के सामने से नीन्दड मोड होकर सीकर की तरफ जा सकेगें।
3. दादी के फाटक से केडिया पैलेस, मुरलीपुरा थाने के सामने होकर मुरलीपुरा चौराहा की तरफ आने वाले हल्के वाहन दादी के फाटक से झोटवाडा व बैनाड़ की तरफ आ व जा सकेगें।
4. रोड़ नं. 5 एक्सप्रेस हाई-वे पुलिया से सीकर रोड़ की तरफ आने वाले वाहन श्याम मंदिर मोड़ से दादी का फाटक होकर आ सकेगें।

 

More News : Jaipur Congress Mehangai Hatao Maharally Route Chart , Mehangai Hatao Maharally, Traffic Police Route Chart, Rajasthan Police, Congress, 

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version