किसान आंदोलन के कारण ये ट्रेनें हुई रद्द, यंहा देखे सूची

IRCTC : Indian Railways Trains Cancelled Due To Kisan Agitation Farmers Protest

irctc, irctc login, indian railways, Kisan Agitation , makemytrip, indian railway, railway, pnr, railwire, train status, train, live train status, farmers protest, Trains Cancelled,

IRCTC : Indian Railways Trains Cancelled Due To Kisan Agitation Farmers Protest

जयपुर। किसान आंदोलन ( Farmers Protest) के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे (Northern Railway) पर भिवानी-रेवाड़ी, सिरसा-रेवाड़ी, लोहारू-हिसार, सूरतगढ़-बठिंडा, सिरसा-बठिंडा हनुमानगढ़-बठिंडा, रोहतक-भिवानी, रेवाड़ी-सादुलपुर, हिसार-बठिंडा, हनुमानगढ़-सादुलपुर तथा श्रीगंगानगर- रेवाड़ी रेलखंडों के बीच रेल यातायात प्रभावित हुआ है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि किसान आंदोलन के चलते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवायें प्रभावित रहेगी :-

IRCTC : रद्द रेल सेवायें सूची

1. गाडी संख्या 04669, फिरोजपुर-हनुमानगढ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.10.21 को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 04670, हनुमानगढ-फिरोजपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.10.21 को रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 04576, लुधियाना-हिसार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.10.21 को रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 04575, हिसार-लुधियाना स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.10.21 को रद्द रहेगी।
5. गाडी संख्या 04753, बठिण्डा-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.10.21 को रद्द रहेगी।
6. गाडी संख्या 04756, श्रीगंगानगर-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.10.21 को रद्द रहेगी।
7. गाडी संख्या 04701, बठिण्डा-लालगढ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.10.21 को रद्द रहेगी।
8. गाडी संख्या 09725, फुलेरा-रेवाडी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.10.21 को रद्द रहेगी।
9. गाडी संख्या 09726, रेवाडी-फुलेरा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.10.21 को रद्द रहेगी।
10. गाडी संख्या 04836, रेवाडी-हिसार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.10.21 को रद्द रहेगी।
11. गाडी संख्या 04824, रेवाडी-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.10.21 को रद्द रहेगी।
12. गाडी संख्या 04849, रतनगढ-चूरू स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.10.21 को रद्द रहेगी।
13. गाडी संख्या 04850, चूरू-रतनगढ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.10.21 को रद्द रहेगी।
14. गाडी संख्या 04832, चूरू-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.10.21 को रद्द रहेगी।
15. गाडी संख्या 04760, सूतरगढ-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.10.21 को रद्द रहेगी।
16. गाडी संख्या 04761, श्रीगंगानगर-सूरतगढ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.10.21 को रद्द रहेगी।
17. गाडी संख्या 04788, रेवाडी-भिवानी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.10.21 को रद्द रहेगी।
18. गाडी संख्या 04730, फजिल्का-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.10.21 को रद्द रहेगी।

IRCTC : आंशिक रद्द रेलसेवायें

1. गाडी संख्या 04525, अम्बाला-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 18.10.21 को अम्बाला से प्रस्थान की है वह रेलसेवा बठिण्डा स्टेशन तक संचालित की गई है। अर्थात् यह रेलसेवा बठिण्डा-श्रीगंगानगर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 04526, श्रीगंगानगर-अम्बाला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.10.21 को श्रीगंगानगर के स्थान पर बठिण्डा स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा श्रीगंगानगर-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 04736, अम्बाला-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 18.10.21 को अम्बाला से प्रस्थान की है वह रेलसेवा बरनाला स्टेशन तक संचालित संचालित की गई है। अर्थात् यह रेलसेवा बरनाला-श्रीगंगानगर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 04735, श्रीगंगानगर-अम्बाला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.10.21 को श्रीगंगानगर के स्थान पर बरनाला स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा श्रीगंगानगर-बरनाला स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
5. गाडी संख्या 02471, श्रीगंगानगर-दिल्ली स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 18.10.21 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान की है वह रेलसेवा झाखल स्टेशन तक संचालित संचालित की गई है। अर्थात् यह रेलसेवा झाखल-दिल्ली स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
6. गाडी संख्या 02472, दिल्ली-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 18.10.21 को दिल्ली के स्थान पर रोहतक स्टेशन से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा दिल्ली-रोहतक स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
7. गाडी संख्या 04823, जोधपुर-रेवाडी स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 18.10.21 को जोधपुर से प्रस्थान की है वह रेलसेवा सादुलपुर स्टेशन तक संचालित की गई है। अर्थात् यह रेलसेवा सादुलपुर-रेवाडी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
8. गाडी संख्या 04897, बीकानेर-हिसार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.10.21 को बीकानेर के स्थान पर चूरू स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर-चूरू स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
9. गाडी संख्या 04702, लालगढ-अबोहर स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 18.10.21 को लालगढ से प्रस्थान की है वह रेलसेवा बठिण्डा स्टेशन तक संचालित संचालित की गई है। अर्थात् यह रेलसेवा बठिण्डा-अबोहर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
10. गाडी संख्या 04722, अबोहर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 18.10.21 को अबोहर के स्थान पर बठिण्डा स्टेशन से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा अबोहर-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

रेलवे स्टेशन पर ‘सात समुंदर पार’ गाने पर युवती ने किया धमाकेदार डांस, वायरल हुआ वीडियो

 

अमेजन इंडिया पर आज का शानदार ऑफर देखें , घर बैठे सामान मंगवाए : Click Here

More News : irctc, irctc login, indian railways, Kisan Agitation , makemytrip, indian railway, railway, pnr, railwire, train status, train, live train status, farmers protest, Trains Cancelled,

Exit mobile version