ट्रेफिक ब्लॉक के चलते इस मार्ग पर रेल यातायात हुआ प्रभावित, यहां चेक कर लें डिटेल

Indian Railways Rail Traffic will remain affected due to Traffic Block work, Check train list

फिरोजपुर मण्डल, सनाहवल - अमृतसर रेलखंड , लुधियाना रेलवे स्टेशन, Ludhiana Railway Station, Indian Railway, Rail Traffic, Traffic Block work

Indian Railways Rail Traffic will remain affected due to Traffic Block work, Check train list

जयपुर। फिरोजपुर मण्डल पर सनाहवल – अमृतसर रेलखंड के लुधियाना रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के कारण लुधियाना यार्ड में ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-

रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 54603, हिसार-लुधियाना रेलसेवा दिनांक 22.03.25 से 29.06.25 तक (100 ट्रिप) रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 54605, चुरू-लुधियाना रेलसेवा दिनांक 22.03.25 से 29.06.25 तक (100 ट्रिप) रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 54635, हिसार-लुधियाना रेलसेवा दिनांक 22.03.25 से 29.06.25 तक (100 ट्रिप) रद्द रहेगी।

आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 54634, लुधियाना-भिवानी रेलसेवा जो दिनांक 23.03.25 से 30.06.25 (100 ट्रिप) या रेलसेवा हिसार से प्रस्थान करेगी वह भिवानी तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा लुधियाना-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
Exit mobile version