गेरतपुर- वटवा रेलखंड के मध्य तकनीकी कारणों से रेल यातायात प्रभावित, देखें ट्रेनों की लिस्ट

Indian Railways Rail Traffic will remain affected due to technical work Check train list

Indian Railways, Rail Traffic, technical work, Rail Traffic

Indian Railways Rail Traffic will remain affected due to technical work Check train list

जयपुर। पश्चिम रेलवे के गेरतपुर- वटवा रेलखंड के मध्य तकनीकी कारणों ( ओएचई ब्रेक डाऊन ) से  रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाऐं प्रभावित रहेगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 12478, श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-  जामनगर रेलसेवा जो दिनांक 23.03.25  को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग रतलाम, चितौडगढ, बेडच, उदयपुर सिटी, हिम्मतनगर, अहमदाबाद, विरमगाम होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 11090, पुणे-  भगत की कोठी रेलसेवा जो दिनांक 23.03.25  को पुणे से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वडोदरा, रतलाम, चन्देरिया, अजमेर, मारवाड़ जं. होकर संचालित होगी।
3. गाडी संख्या 15046,ओखा-  गोरखपुर रेलसेवा जो दिनांक 23.03.25  को ओखा से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग  अहमदाबाद, असारवा, हिम्मतनगर, उदयपुर सिटी, बेड़च, रतलाम होकर संचालित होगी।
4. गाडी संख्या 09417, अहमदाबाद-  दानापुर रेलसेवा जो दिनांक 24.03.25  को अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग  अहमदाबाद, असारवा, हिम्मतनगर, उदयपुर सिटी, बेड़च,रतलाम होकर संचालित होगी।
5. गाडी संख्या 14702, बांद्रा टर्मिनस-  श्रीगंगानगर  रेलसेवा जो दिनांक 23.03.25  को बांद्रा टर्मिनस  से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग  बड़ोदरा, रतलाम, चंदेरिया, अजमेर, फुलेरा, रींगस होकर संचालित होगी।
6. गाडी संख्या 16312, तिरुवनंतपुरम –  श्रीगंगानगर  रेलसेवा जो दिनांक 22.03.25  को तिरुवनंतपुरम   से संचालित हुई है वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग  बड़ोदरा, रतलाम, चंदेरिया, अजमेर, मारवाड़ जंक्शन होकर संचालित होगी।
7. गाडी संख्या 14808, दादर  –  जोधपुर  रेलसेवा जो दिनांक 24.03.25  को दादर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग  बड़ोदरा, रतलाम, चंदेरिया, अजमेर, मारवाड़ जंक्शन, लूणी होकर संचालित होगी।
Exit mobile version