इंडियन रेलवे की इन ट्रेनों का जीलो, भागेगा, काचेरा  एवं पलसाना स्टेशनों पर होगा ठहराव

Indian Railway trains will stop on Palsana and more stations in Rajasthan

Indian Railway, Railway, Palsana, Rajasthan , Railway news,
जयपुर। इंडियन रेलवे ने भिवानी– ढेहर का बालाजी– भिवानी का जीलो, भागेगा एवं  काचेरा स्टेशन पर, जयपुर–श्रीगंगानगर–जयपुर स्पेशल एवं बांद्रा–श्रीगंगानगर–बांद्रा अमरापुर अरावली एक्सप्रेस का पलसाना स्टेशन पर ठहराव होगा।
रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु भिवानी–ढेहर का बालाजी– भिवानी का जीलो, भागेगा एवं  काचेरा स्टेशन पर, जयपुर–श्रीगंगानगर–जयपुर स्पेशल एवं बांद्रा–श्रीगंगानगर–बांद्रा अमरापुर अरावली एक्सप्रेस का पलसाना स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि नीचे दी गई सभी ट्रेनों का का ठहराव आगामी आदेशों तक दिया जा रहा है।

ट्रेनों की सूची 

1. गाडी संख्या 14705, भिवानी– ढेहर का बालाजी रेलसेवा  दिनांक 09.03.24 से जीलो स्टेशन पर 09.02 बजे आगमन व 09.04 बजे प्रस्थान, भागेगा स्टेशन पर 09.36 बजे आगमन व 09.38 बजे प्रस्थान एवं  काचेरा स्टेशन स्टेशन पर 10.00 बजे आगमन व 10.02 बजे प्रस्थान करेगी।
2. गाडी संख्या 14706, ढेहर का बालाजी–भिवानी रेलसेवा 09.03.24 से काचेरा स्टेशन पर 17.12 बजे आगमन व 17.14 बजे प्रस्थान,भागेगा स्टेशन पर 17.29 बजे आगमन व 17.31 बजे प्रस्थान एवं  जीलो स्टेशन स्टेशन पर 17.57 बजे आगमन व 17.59 बजे प्रस्थान करेगी।
3. गाडी संख्या 04706, जयपुर–श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा 08.03.24 से पलसाना स्टेशन पर 14.28 बजे आगमन व 14.30 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04705, श्रीगंगानगर–जयपुर स्पेशल रेलसेवा 09.03.24 से पलसाना स्टेशन पर 10.00 बजे आगमन व 10.02 बजे प्रस्थान करेगी।
4. गाडी संख्या 14702, बांद्रा टर्मिनस–श्रीगंगानगर अमरापुर अरावली एक्सप्रेस रेलसेवा 08.03.24 से पलसाना स्टेशन पर 19.29 बजे आगमन व 19.31 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर–बांद्रा टर्मिनस अमरापुर अरावली एक्सप्रेस रेलसेवा 09.03.24 से पलसाना स्टेशन पर 07.24 बजे आगमन व 07.26 बजे प्रस्थान करेगी।

बीकानेर में मुख्यमंत्री अचानक पहुंचे हेयर सैलून, पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थी का बढ़ाया हौसला

Tags : Indian Railway, train, Rajasthan

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version