किसान आंदोलन के चलते रेल यातायात हुआ प्रभावित, देखें ट्रेनों की सूची

Indian Railway Trains Cancelled due to Ambala Farmers Protest in Punjab, see Train List

Indian Railway, Train, Ambala Farmers Protest, Punjab, 

Indian Railway Trains Cancelled due to Ambala Farmers Protest in Punjab, see Train List

जयपुर। आप ट्रेन से यात्रा करने जा रहें है तो घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेट्स चेक कर लेंवें, कहीं आपकी गाड़ी कैंसिल तो नही है। उत्तर रेलवे के अम्बाला मण्डल के शंभू स्टेशन पर किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगीः-

रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 04571, भिवानी-धुरी रेलसेवा दिनांक 11.05.24 से 13.05.24 तक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 04572, धुरी-सिरसा रेलसेवा दिनांक 11.05.24 से 13.05.24 तक रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना रेलसेवा दिनांक 11.05.24 से 13.05.24 तक रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 04574, लुधियाना-भिवानी रेलसेवा दिनांक 11.05.24 से 13.05.24 तक रद्द रहेगी।
5. गाडी संख्या 04575, हिसार-लुधियाना रेलसेवा दिनांक 11.05.24 से 13.05.24 तक रद्द रहेगी।
6. गाडी संख्या 04576, लुधियाना-हिसार रेलसेवा दिनांक 11.05.24 से 13.05.24 तक रद्द रहेगी।
7. गाडी संख्या 04743, हिसार-लुधियाना रेलसेवा दिनांक 11.05.24 से 13.05.24 तक रद्द रहेगी।
8. गाडी संख्या 04744, लुधियाना-चूरू रेलसेवा दिनांक 11.05.24 से 13.05.24 तक रद्द रहेगी।
9. गाडी संख्या 04745, चूरू-लुधियाना रेलसेवा दिनांक 11.05.24 से 13.05.24 तक रद्द रहेगी।
10. गाडी संख्या 04746, लुधियाना-हिसार रेलसेवा दिनांक 11.05.24 से 13.05.24 तक रद्द रहेगी।
11. गाडी संख्या 14654, अमृतसर-हिसार रेलसेवा दिनांक 11.05.24 से 13.05.24 तक रद्द रहेगी।
12. गाडी संख्या 14653, हिसार-अमृतसर रेलसेवा दिनांक 12.05.24 से 14.05.24 तक रद्द रहेगी।
13. गाडी संख्या 14815, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 11.05.24 से 13.05.24 तक रद्द रहेगी।
14. गाडी संख्या 14816, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 11.05.24 से 13.05.24 तक रद्द रहेगी।चालित की जाएगी।

आंशिक रद्द रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अंबाला रेलसेवा दिनांक 11.05.24 से 13.05.24 तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित की जाएगी।
2. गाडी संख्या 14525, अम्बाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 11.05.24 से 13.05.24 तक अम्बाला से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी।
3. गाडी संख्या 14661, बाड़मेर-जम्मू तवी रेलसेवा दिनांक 11.05.24 से 13.05.24 तक बाड़मेर से प्रस्थान करने वाली दिल्ली तक संचालित की जाएगी
4. गाडी संख्या 14662, जम्मू तवी-बाड़मेर रेलसेवा दिनांक 11.05.24 से 13.05.24 तक जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली दिल्ली से संचालित की जाएगी
5. गाडी संख्या 14735, श्रीगंगानगर-अंबाला रेलसेवा दिनांक 11.05.24 से 13.05.24 तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित की जाएगी।
6. गाडी संख्या 14736, अंबाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 12.05.24 से 11.05.24 तक अंबाला से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी।
7. गाडी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 11.05.24 से 13.05.24 तक ऋषिकेश से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी।
8. गाडी संख्या 14888, बाडमेर-ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 10.05.24 से 12.05.24 तक बाडमेर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Vastu Tips : वास्तु शास्त्र के अनुसार ही खरीदें नया घर या फ्लैट

मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

1. गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मू तवी रेल सेवा दिनांक 11.05.24 से 13.05.24 तक अजमेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया जाखल-धूरी-लुधियाना होकर संचालित की जाएगी।
2. गाड़ी संख्या 12414, जम्मू तवी-अजमेर रेल सेवा दिनांक 11.05.24 से 13.05.24 तक जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-धूरी-जाखल होकर संचालित की जाएगी।

Tags : Indian Railway, Train, Ambala Farmers Protest, Punjab,

Exit mobile version