जयपुर। गोगामेड़ी मेला पर देशभर से आने वाले भक्तों की सुविधा को मध्यनजर रखते हुए रेलवे ने 6 जोडी ट्रेनों में साधारण श्रेणी में अस्थाई डिब्बों की संख्या में बढ़ोतरी की है। इसकी जानकारी उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने दी है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गोगामेड़ी मेला पर देशभर से भक्तजन आते है, इसलिए रेलवे ने 06 जोड़ी रेलसेवाओं में साधारण श्रेणी के 16 डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की है।
श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज-श्रीगंगानगर ट्रेन
1. गाडी संख्या 14727/14728, श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज-श्रीगंगानगर ट्रेन में श्रीगंगानगर से 01.08.25 से 10.09.25 तक एवं तिलकब्रिज से दिनांक 03.08.25 से 12.09.25 तक 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
तिलकब्रिज-भिवानी-तिलकब्रिज ट्रेन
2. गाडी संख्या 14738/14737, तिलकब्रिज-भिवानी-तिलकब्रिज ट्रेन में तिलकब्रिज से 02.08.25 से 11.09.25 तक एवं भिवानी से दिनांक 03.08.25 से 12.09.25 तक 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
3. गाडी संख्या 14795/14796, भिवानी-कालका-भिवानी ट्रेन में भिवानी से दिनांक 01.08.25 से 10.09.25 तक एवं कालका से दिनांक 01.08.25 से 10.09.25 तक 03 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
भिवानी-कालका-भिवानी ट्रेन
4. गाडी संख्या 14705/14706, भिवानी-ढेहर का बालाजी-भिवानी रेलसेवा में भिवानी से दिनांक 02.08.25 से 11.09.25 तक एवं ढेहर का बालाजी से दिनांक 02.08.25 से 11.09.25 तक 03 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
भिवानी-मथुरा-भिवानी ट्रेन
5. गाडी संख्या 14725/14726, भिवानी-मथुरा-भिवानी ट्रेन में भिवानी से दिनांक 03.08.25 से 12.09.25 तक एवं मथुरा से दिनांक 04.08.25 से 13.09.25 तक 03 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
मथुरा-सवाईमाधोपुर-मथुरा ट्रेन
6. गाडी संख्या 54794/54793, मथुरा-सवाईमाधोपुर-मथुरा ट्रेन में मथुरा से दिनांक 03.08.25 से 12.09.25 तक एवं सवाईमाधोपुर से दिनांक 04.08.25 से 13.09.25 तक 03 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
नोटः- यदि उपरोक्त गाडियों में साधारण श्रेणी कोच के स्थान पर द्वितीय शयनयान श्रेणी के कोच लगाये जाते है, तो उन्हें अनारक्षित/साधारण कोच माना जाये।