Indian Railway : रेलवे का बड़ा ऐलान, 46 जोड़ी ट्रेनों में बढ़ाए विभिन्न श्रेणी के 121 डिब्बे

Indian Railway Temporary increase 121 coaches in 46 pairs of Trains See List

Indian Railway, Train, Rail News, Railway Update, Railway Samachar

Indian Railway Temporary increase 121 coaches in 46 pairs of Trains See List

जयपुर। इंडियन रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए द्वारा 46 जोड़ी ट्रेनों में विभिन्न श्रेणी के 121 डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। इन ट्रेनों में अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी से यात्रियों का आवागमन सुगम होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि इंडियन रेलवे ने यात्रीभार को देखते हुए 46 जोड़ी ट्रेनों में विभिन्न श्रेणी के 121 डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की है।

रेलवे ने इन ट्रेनों में की अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी

बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर ट्रेन

1. गाडी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 01 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक तथा दिल्ली सराय से 03अगस्त 25 से 02 सितंबर 25 तक 01 सैकण्ड एसी व 02 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय ट्रेन

2. गाडी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय ट्रेन में दिल्ली सराय से 01अगस्त 2025 से 31 अगस्त 25 तक तथा उदयपुर सिटी से 02 अगस्त 2025 से 01 सितंबर 2025 तक 01 सैकण्ड एसी व 02 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

बीकानेर-दादर-बीकानेर ट्रेन

3. गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 01 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक एवं दादर से 02 अगस्त 2025 से 01 सितंबर 2025 तक 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी ट्रेन

4. गाडी संख्या 12991/12992, उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी ट्रेन में 01 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक 02 द्वितीय कुर्सीयान व 01 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

जयपुर-जोधपुर-जयपुर ट्रेन

5. गाडी संख्या 22977/22978,जयपुर-जोधपुर-जयपुर ट्रेन में 01 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 को 01 थर्ड एसी व 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

अजमेर-अमृतसर-अजमेर ट्रेन

6. गाडी संख्या 19611/19614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर ट्रेन में अजमेर से 02 अगस्त 2025 से 30 अगस्त 25 तक तथा अमृतसर से 03 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

अजमेर-अमृतसर-अजमेर ट्रेन

7. गाडी संख्या 19613/19612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर ट्रेन में अजमेर से 02 अगस्त 2025 से 30 अगस्त 2025 तक तथा अमृतसर से 03 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

मदार-कोलकाता-मदार एक्सप्रेस

8. गाडी संख्या 19608/19607, मदार-कोलकाता-मदार एक्सप्रेस में मदार से 04 अगस्त 2025 से 25 अगस्त 2025 तक एवं कोलकाता से 07 अगस्त 2025 से 28 अगस्त 2025 तक 01 सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर ट्रेन

9. गाडी संख्या 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर ट्रेन में 01 अगस्त 2025 से 30 अगस्त 2025 तक 01 वातानुकुलित कुर्सीयान व 01 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर ट्रेन

10. गाडी संख्या 19701/19702, जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर ट्रेन में जयपुर से 01 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक तथा दिल्ली कैंट से 03 अगस्त 2025 से 02 सितंबर 2025 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

दिल्ली कैंट -बठिण्डा-दिल्ली कैंट ट्रेन

11. गाडी संख्या 20409/20410, दिल्ली कैंट -बठिण्डा-दिल्ली कैंट ट्रेन में 02 अगस्त 2025 से 01 सितंबर 2025 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

जोधपुर-इंदौर-जोधपुर ट्रेन

12. गाडी संख्या 14801/14802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर ट्रेन में जोधपुर से 01 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक एवं इंदौर से 04 ​अगस्त 2025 से 03 सितंबर 2025 तक 03 द्वितीय शयनयान व 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

इंदौर-भगत की कोठी -इंदौर ट्रेन

13. गाडी संख्या 12465/12466, इंदौर-भगत की कोठी -इंदौर ट्रेन में इंदौर से 02 अगस्त 2025 से 01 सितंबर 2025 तक एवं भगत की कोठी से 03 अगस्त 2025 से 02 सितंबर 2025 तक 03 द्वितीय शयनयान व 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

जयपुर-उदयपुर सिटी-जयपुर ट्रेन

14. गाडी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर सिटी-जयपुर ट्रेन में जयपुर से 01 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक एवं उदयपुर सिटी से 02 अगस्त 2025 से 01 सितंबर 2025 तक 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

उदयपुर सिटी-असारवा-उदयपुर सिटी ट्रेन

15. गाडी संख्या 20987/20988, उदयपुर सिटी-असारवा-उदयपुर सिटी ट्रेन में उदयपुर सिटी से 01 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक एवं असारवा से 02 अगस्त 2025 से 01 सितंबर 2025 तक 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर ट्रेन

16. गाडी संख्या 14854/14853, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर ट्रेन में जोधपुर से 01 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक तथा वाराणसी सिटी से 02 अगस्त 2025 से 01 सितंबर 2025 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर ट्रेन

17. गाडी संख्या 14864/14863, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर ट्रेन में जोधपुर से 01 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक तथा वाराणसी सिटी से 02 अगस्त 2025 से 01 सितंबर 2025 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर ट्रेन

18. गाडी संख्या 14866/14865, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर ट्रेन में जोधपुर से 01 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक तथा वाराणसी सिटी से 02 अगस्त 2025 से 01 सितंबर 2025 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर ट्रेन

19. गाडी संख्या 22987/22988, अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर ट्रेन में 01 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

जोधपुर-दादर-जोधपुर ट्रेन

20. गाडी संख्या 14807/14808, जोधपुर-दादर- जोधपुर ट्रेन में जोधपुर से 01 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक एवं दादर से 02 अगस्त 2025 से 01 सितंबर 2025 तक 03 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी ट्रेन

21. गाडी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी ट्रेन में भगत की कोठी से 04 अगस्त 2025 से 28 अगस्त 2025 तक एवं दादर से 05 अगस्त 2025 से 29 अगस्त 2025 तक 03 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

जोधपुर-साबरमती-जोधपुर ट्रेन

22. गाडी संख्या 20485/20486, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर ट्रेन में जोधपुर से 01 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक एवं साबरमती से 03 अगस्त 2025 से 02 सितंबर 2025 तक 01 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

साबरमती-जैसलमेर-साबरमती ट्रेन

23. गाडी संख्या 20492/20491, साबरमती-जैसलमेर-साबरमती ट्रेन में साबरमती से 01 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक एवं जैसलमेर से 02 अगस्त 2025 से 01 सितंबर 2025 तक 01 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर ट्रेन

24. गाडी संख्या 14717/14718, बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 01 अगस्त 2025 से 29 अगस्त 2025 तक एवं हरिद्वार से 02 अगस्त 2025 से 30 अगस्त 2025 तक 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

अजमेर-सियालदाह-अजमेर ट्रेन

25. गाडी संख्या 12988/12987, अजमेर-सियालदाह-अजमेर ट्रेन में अजमेर से 01 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक सियालदाह से 02 अगस्त 2025 से 01 सितंबर 2025 तक 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस- अजमेर स्पेशल ट्रेन

26. गाडी संख्या 09653/09654,अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस- अजमेर स्पेशल ट्रेन में अजमेर से 02 अगस्त 2025 से 30 अगस्त 2025 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से 03 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

अजमेर-सोलापुर-अजमेर स्पेशल

27. गाडी संख्या 09627/09628, अजमेर-सोलापुर-अजमेर स्पेशल में अजमेर से 06 अगस्त 2025 से 27 अगस्त 2025 तक एवं सोलापुर से 07 अगस्त 2025 से 28 अगस्त 2025 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

श्रीगंगानगर-अम्बाला-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन

28. गाडी संख्या 14735/14736, श्रीगंगानगर-अम्बाला-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन में 01 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन

29. गाडी संख्या 04705/04706, श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन में 01 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

श्रीगंगानगर-बठिण्डा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन

30. गाडी संख्या 54754/54753, श्रीगंगानगर-बठिण्डा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन में 01 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

श्रीगंगानगर-बठिण्डा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन

31. गाडी संख्या 54756/54755, श्रीगंगानगर-बठिण्डा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन में 01 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

बठिण्डा-धुरी-बठिण्डा एक्सप्रेस ट्रेन

32. गाडी संख्या 54766/54765, बठिण्डा-धुरी-बठिण्डा एक्सप्रेस ट्रेन में 01 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

बीकानेर-मिरज-बीकानेर ट्रेन

33. गाडी संख्या 20475/20476, बीकानेर-मिरज-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 04 अगस्त 2025 से 25 अगस्त 2025 तक एवं मिरज से 05 अगस्त 2025 से 26 अगस्त 2025 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस -बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

34. गाडी संख्या 04711/04712, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस -बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में बीकानेर से 06 अगस्त 2025 से 27 अगस्त 2025 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से 07 अगस्त 2025 से 28 अगस्त 2025 तक 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

श्रीगंगानगर-तिरूच्चिराप्पल्लि- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन

35. गाडी संख्या 22497/22498, श्रीगंगानगर-तिरूच्चिराप्पल्लि-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन श्रीगंगानगर से 04 अगस्त 2025 से 25 अगस्त 2025 तक एवं तिरूच्चिराप्पल्लि से 08 अगस्त 2025 से 29 अगस्त 2025 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

भगत की कोठी- तिरूच्चिराप्पल्लि- भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन

36. गाडी संख्या 20481/20482, भगत की कोठी-तिरूच्चिराप्पल्लि-भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन भगत की कोठी से 06 अगस्त 2025 से 27 अगस्त 2025 तक एवं तिरूच्चिराप्पल्लि से 09 अगस्त 2025 से 30 अगस्त 2025 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

जयपुर-दिल्ली सराय-जयपुर डबलडेकर ट्रेन

37. गाडी संख्या 12985/12986, जयपुर-दिल्ली सराय-जयपुर डबलडेकर ट्रेन 01 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक 01 एक्जिक्यूटिव वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन

38. गाडी संख्या 12482/12481, श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन में श्रीगंगानगर से 01 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक एवं दिल्ली से 02 अगस्त 2025 से 01 अगस्त 2025 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन

39. गाडी संख्या 14731/14732, दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन में दिल्ली से 01 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक एवं बठिण्डा से 02 अगस्त 2025 से 01 सितंबर 2025 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

हिसार-तिरूपति-हिसार स्पेशल ट्रेन

40. गाडी संख्या 04717/04718, हिसार-तिरूपति-हिसार स्पेशल ट्रेन में हिसार से 02 अगस्त 2025, 09 अगस्त 2025, 23 अगस्त 2025 व 30 अगस्त 2025 को एवं तिरूपति से 04 अगस्त 2025, 11 अगस्त 2025, 25 अगस्त 2025 व 01 सितंबर 2025 को 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

मदार-रेवाड़ी-मदार ट्रेन

41. गाडी संख्या 19617/19618, मदार-रेवाड़ी-मदार ट्रेन में 01 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक 05 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

रेवाडी-फुलेरा-रेवाडी ट्रेन

42. गाडी संख्या 19620/19619, रेवाडी-फुलेरा-रेवाडी ट्रेन में 01 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

रेवाडी-हिसार-रेवाडी ट्रेन

43. गाडी संख्या 59632/59631, रेवाडी-हिसार-रेवाडी ट्रेन दिनांक 01 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

रेवाडी-फुलेरा-रेवाडी ट्रेन

44. गाडी संख्या 19622/19621, रेवाडी-फुलेरा-रेवाडी ट्रेन में 01 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

फुलेरा-जयपुर-फुलेरा ट्रेन

45. गाडी संख्या 59630/59629, फुलेरा-जयपुर-फुलेरा ट्रेन में 01 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

जयपुर-रेवाडी-जयपुर ट्रेन

46. गाडी संख्या 09635/09636, जयपुर-रेवाडी-जयपुर ट्रेन में 01 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

नोटः- गाडी संख्या 20482, तिरूच्चिराप्पल्लि-भगत की कोठी एक्सप्रेस 19 अक्टूबर 2024 से जोधपुर तक एवं गाडी संख्या 20481, भगत की कोठी- तिरूच्चिराप्पल्लि एक्सप्रेस 23 अक्टूबर 2024 से जोधपुर से संचालित हो रही है।

Exit mobile version