रेलवे ने रक्षाबंधन पर यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई स्पेशल ट्रेनें, देखें ट्रेनों की लिस्ट

Indian Railway Run Special Trains on Rakshabandhan

Rakshabandhan, Indian Railway, Indian Railway Run Special Trains,Rakhi, Rakhi 2025, Rakshabandhan2025, Rakshabandhan Special train, Rakhi Special Train,

Indian Railway Run Special Trains on Rakshabandhan

जयपुर। रक्षाबंधन पर्व पर ट्रेनों में भारी भीड़ को मध्यनजर रखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। स्पेशल ट्रेनों के संचालन से रक्षाबंधन पर यात्रा करने वालों का सफर आसान बनेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व पर ट्रेनों पर भारी भीड़ रहती है। जिसके चलते रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है।

रक्षाबंधन पर चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

उदयपुर सिटी-जयपुर स्पेशल ट्रेन

1.उदयपुर सिटी-जयपुर गाडी संख्या 09601 एक तरफा स्पेशल ट्रेन 09.08.25 को उदयपुर से 20.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.50 बजे जयपुर पहुॅचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रतापनगर, मावली जं., कपासन, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर व किशनगढ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन

2. जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन गाडी संख्या 09725, 10.08.25, रविवार को जयपुर से 08.25 बजे रवाना अगले दिन 04.55 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 09726,बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल ट्रेन 11.08.25,सोमवार को बान्द्रा टर्मिनस से 09.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.45 बजे जयपुर पहुॅचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, मांडल, भीलवाडा, चित्तौडगढ, नीमच, मंदसौर, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

हिसार-हडपसर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

3. हिसार-हडपसर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन गाडी संख्या 04725, 10.08.25,रविवार को हिसार से 05.50 बजे रवाना होकर सोमवार को 10.45 बजे हडपसर पहुॅचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 04726, हडपसर-हिसार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 11.08.25, सोमवार को हडपसर से 17.00 बजे रवाना होकर मंगलवार को 22.25 बजे हिसार पहुॅचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में सादुलपुर, लोहारू, चिडावा, झुंझुनू, नवलगढ, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, डकनिया तलाव, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, वापी, बसईरोड, कल्याण, लोणावला, चिंचवड व पुणे स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

भगत की कोठी (जोधपुर)- बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन

4. भगत की कोठी (जोधपुर)- बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन गाडी संख्या 04827, 10.08.25,रविवार को (01 ट्रिप) भगत की कोठी से 14.30 बजे रवाना होकर सोमवार को 07.25 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04828, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल 11.08.25, सोमवार को (01 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से 10.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को 04.30 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में लूनी, पाली मारवाड, मारवाड जं., रानी, फालना, जवाईबांध, पिंडवाडा, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, साबरमती, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

मदार-रोहतक स्पेशल (प्रतिदिन) ट्रेन

5. मदार-रोहतक स्पेशल (प्रतिदिन) ट्रेन संख्या 09639, 10.08.25 तक (03 ट्रिप) मदार से प्रतिदिन 04.30 बजे रवाना होकर 12.50 बजे रोहतक पहुॅचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 09640, रोहतक-मदार स्पेशल (प्रतिदिन) ट्रेन 10.08.25 तक (03 ट्रिप) रोहतक से प्रतिदिन 13.20 बजे रवाना होकर 22.35 बजे मदार पहुॅचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ, नरेना, फुलेरा, रेनवाल, बधाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, भगेगा, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुण्ड, रेवाडी, गोकलगढ, झज्जर व अस्थल बोहर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

बान्द्रा टर्मिनस-सांगानेर (जयपुर) साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

6.बान्द्रा टर्मिनस-सांगानेर (जयपुर) साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन गाडी संख्या 09023,14.08.25 को (02 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से गुरूवार को 16.45 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 12.30 बजे सांगानेर पहुॅचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 09024, सांगानेर (जयपुर)-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 15.08.25 को (02 ट्रिप) सांगानेर से शुक्रवार को 16.50 बजे रवाना होकर शनिवार को 11.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी।

नई दिल्ली-रेवाडी स्पेशल ट्रेन

7.नई दिल्ली-रेवाडी स्पेशल ट्रेन गाडी संख्या 04493, 09.08.25 को नई दिल्ली से 10.20 बजे रवाना होकर 12.30 बजे रेवाडी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04494, रेवाडी-नई दिल्ली स्पेशल रेलसेवा 09.08.25 को रेवाडी से 14.30 बजे रवाना होकर 17.00 बजे नई दिल्ली पहुॅचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में दिल्ली कैंट,पालम,बिजवासन,गुडगॉव,गढी हरसरू व पटौदी रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

अजमेर-वलसाड स्पेशल ट्रेन

8. अजमेर-वलसाड स्पेशल ट्रेन गाडी संख्या 09611,11.08.25, सोमवार को अजमेर से 13.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 08.30 बजे वलसाड पहुॅचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 09612, वलसाड-अजमेर स्पेशल ट्रेन 12.08.25, मंगलवार को वलसाड से 13.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.55 बजे अजमेर पहुॅचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, दाहोद, वडोदरा, भरूच, सूरत एवं नवसारी स्टेशनों पर ठहराव करंगी।

Exit mobile version