श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर रेलसेवा करेगी गोगामेडी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव
जयपुर। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में स्थित गोगामेड़ी मेला के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। स्पेशल ट्रेन चलाने से गोगामेड़ी आने वाले भक्तों को यात्रा करने में सुविधा मिलेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गोगामेडी मेला के दौरान भक्तजनों की भारी भीड़ रहती है इसलिए रेलवे ने 04 जोडी मेला स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन करने का निर्णय लिया है। साथ ही श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर रेलसेवा गोगामेडी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव करेगी।
1. रेवाडी-गोगामेडी-रेवाडी प्रतिदिन एक्सप्रेस मेला स्पेशल
गाडी संख्या 04791, रेवाड़ी-गोगामेडी मेला स्पेशल दिनांक 12.08.25 से 21.08.25 (10 ट्रिप) तक एवं दिनांक 30.08.25 से 02.09.25 तक (04 ट्रिप) रेवाडी से 06.15 बजे प्रस्थान कर 10.40 बजे गोगामेडी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04792, गोगामेडी-रेवाड़ी मेला स्पेशल दिनांक 12.08.25 से 21.08.25 (10 ट्रिप) तक एवं दिनांक 30.08.25 से 02.09.25 तक (04 ट्रिप) तक गोगामेडी से 11.45 बजे प्रस्थान कर 16.50 बजे रेवाडी पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में महेन्द्रगढ, लोहारू व सादुलपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 15 साधारण साधारण /द्वितीय शयनयान श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 17 डिब्बें होगें। (नोट- द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बे अनारक्षित श्रेणी के रूप में रहेंगे)
2. रेवाडी-गोगामेडी-रेवाडी प्रतिदिन एक्सप्रेस मेला स्पेशल
गाडी संख्या 04795, रेवाड़ी-गोगामेडी मेला स्पेशल दिनांक 11.08.25 से 21.08.25 (11 ट्रिप) तक एवं दिनांक 31.08.25 से 02.09.25 तक (03 ट्रिप) रेवाडी से 18.00 बजे प्रस्थान कर 22.55 बजे गोगामेडी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04796, गोगामेडी-रेवाड़ी मेला स्पेशल दिनांक 11.08.25 से 21.08.25 (11 ट्रिप) तक एवं दिनांक 31.08.25 से 02.09.25 तक (03 ट्रिप) गोगामेडी से 23.20 बजे प्रस्थान कर 05.15 बजे रेवाडी पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग मेें महेन्द्रगढ लोहारू व सादुलपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगीं।
इस रेलसेवा में 15 साधारण /द्वितीय शयनयान श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 17 डिब्बें होगें। (नोट- द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बे अनारक्षित श्रेणी के रूप में रहेंगे)
3. सादुलपुर-गोगामेडी-सादुलपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस मेला स्पेशल
गाडी संख्या 04707, सादुलपुर-गोगामेडी मेला स्पेशल दिनांक 09.08.25 से 07.09.25 (30 ट्रिप) तक सादुलपुर से 12.20 बजे प्रस्थान कर 13.40 बजे गोगामेडी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04708, गोगामेडी-सादुलपुर मेला स्पेशल दिनांक 09.08.25 से 07.09.25 (30 ट्रिप) तक गोगामेडी से 14.40 बजे प्रस्थान कर 15.55 बजे सादुलपुर पहुंचेगी।
इस रेलसेवा में 09 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 11 डिब्बें होगें।
4. सादुलपुर-गोगामेडी-सादुलपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस मेला स्पेशल
गाडी संख्या 04709, सादुलपुर-गोगामेडी मेला स्पेशल दिनांक 10.08.25 से 07.09.25 (29 ट्रिप) तक सादुलपुर से मध्यरात्रि 00.25 बजे प्रस्थान कर मध्यरात्रि 03.10 बजे गोगामेडी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04710, गोगामेडी-सादुलपुर मेला स्पेशल दिनांक 10.08.25 से 07.09.25 (29 ट्रिप) तक गोगामेडी से 04.40 बजे प्रस्थान कर 06.20 बजे सादुलपुर पहुंचेगी।
इस रेलसेवा में 09 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 11 डिब्बें होगें।
नोट- (1) गाडी संख्या 54309, दिल्ली-हिसार रेलसेवा दिनांक 09.08.25 से 07.09.25 तक सादुलपुर-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
(2) गाडी संख्या 54310, हिसार- दिल्ली रेलसेवा दिनांक 10.08.25 से 07.09.25 तक हिसार- सादुलपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
(3) गाडी संख्या 54315, रेवाडी-हिसार रेलसेवा दिनांक 09.08.25 से 07.09.25 तक सादुलपुर- हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
(4) गाडी संख्या 54316, हिसार-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 09.08.25 से 07.09.25 तक हिसार- सादुलपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
5. गोगामेडी मेले के अवसर पर श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा का अस्थाई ठहराव
गाड़ी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 08.08.25 से 06.09.25 तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह गोगामेड़ी स्टेशन पर 02.08 बजे आगमन एवं 02.10 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 07.08.25 से 05.09.25 तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह गोगामेडी स्टेशन पर 00.27 बजे आगमन एवं 00.29 बजे प्रस्थान करेगी।