जयपुर। इंडियन रेलवे द्वारा खाटू श्याम बाबा के श्रद्धालुओं व यात्रियों की सुविधा के लिए रेवाडी-रींगस-रेवाडी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 11 जुलाई 2025 से चलाई जाएगी। इस ट्रेन से चलने खाटू श्याम बाबा के भक्तों को सुविधा रहेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर के वरिष्ठ जन सम्पर्क अधिकारी ने बताया कि गाडी संख्या 09633, रेवाडी-रींगस एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा 11.07.25, 12.07.25, 18.07.25, 19.07.25, 20.07.25, 23.07.25, 25.07.25 व 26.07.25 को (08 ट्रिप) रेवाड़ी से 22.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 01.35 बजे रींगस पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 09634, रींगस-रेवाड़ी एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.07.25, 13.07.25, 19.07.25, 20.07.25, 21. 07.25 24.07.25, 26.07.25 व 27.07.25 को (08 ट्रिप) रींगस से 02.20 बजे रवाना होकर 05.20 बजे रेवाड़ी पहुँचेगी।
रेवाडी-रींगस-रेवाडी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेल समय-सारणी
09633, रेवाडी-रींगस एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.07. 25, 12.07.25, 18.07.25, 19.07. 25, 20.07.25, 23.07.25, 25.07. 25 व 26.07.25 को (08 ट्रिप)

इस रेलसेवा में डेमू रैक के 16 डिब्बे होगे।