जयपुर। इंडियन रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में 01.07.25 से 31.12.25 तक (184 ट्रिप) विस्तार किया है।
रेलवे ने इन ट्रेनों की संचालन अवधि में किया विस्तार
1. गाडी संख्या 04705/04706, श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में दिनांक 01.07.25 से 31.12.25 तक (184 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
2. गाडी संख्या 04801/04802, सीकर-जयपुर-सीकर स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में दिनांक 01.07.25 से 31.12.25 तक (184 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
3. गाडी संख्या 09635/09636, जयपुर-रेवाडी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में दिनांक 01.07.25 से 31.12.25 तक (184 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
4. गाडी संख्या 04853/04854, सीकर-लोहारू-सीकर स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में दिनांक 01.07.25 से 31.12.25 तक (184 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
5. गाडी संख्या 04879/04880, बाडमेर-मुनाबाव-बाडमेर स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में दिनांक 01.07.25 से 31.12.25 तक (184 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
नोटः- उपरोक्त रेलसेवाओं के संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत् रहेंगे।