अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में राजस्थान मंडप का आई.टी.पी.ओ. ज्यूरी ने किया अवलोकन

India International Trade Fair in Delhi

, India International Trade Fair , international trade fair in india, IITF 2021, trade fair in india, iitf, iitf timings, fair in india, व्यापार मेला, अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, आईटीपीओ, Trade Fair, International Trade Fair, ITPO, Government of India,

India International Trade Fair in Delhi

जयपुर। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में रविवार को शुरू हुए चौदह दिवसीय (India International Trade Fair)  40वें भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में सोमवार को भारतीय व्यापार संवर्द्धन संगठन की ज्यूरी टीम ने राजस्थान मंडप का अवलोकन कर इस वर्ष की थीम ‘‘आत्मनिर्भर भारत’’ (Atmanirbhar Bharat) के अनुरूप तैयार राजस्थान पेवेलियन की सराहना की।

India International Trade Fair in Delhi

राजस्थान मण्डप के निदेशक दिनेश सेठी ने ज्यूरी के सदस्यों को मंडप का अवलोकन करवाते हुए हर स्टॉल की विस्तृत जानकारी दी। ज्यूरी टीम ने मंडप में स्टॉल संचालित करने वाले प्रतिनिधियों से वार्ता कर प्रर्दशित वस्तुओं का जायजा लिया।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष राजस्थान मंडप में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से व्यापार मेले में भाग लेने आये उद्यमियों द्वारा लगभग 25 स्टालों का प्रदर्शन किया है।

India International Trade Fair in Delhi

जिसमें राज्य सरकार के राजकीय विभागों सहित राजस्थान के विश्व प्रसिद्ध हस्तशिल्प उत्पादों को विशेष रूप से देश-विदेश में धूम मचाने वाली राजस्थानी हस्तशिल्प वस्तुओं में लाख की चूड़ियां, महिलाओं के श्रृंगार के विविध आईटम्स, जयपुरी रजाईयां, टैक्सटाईल्स का सामान, चद्दरें और मोजड़ियों के उत्पादों के स्टॉल शामिल हैं।

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version