राजस्थान में मनाया गया स्वाधीनता दिवस, राज्य स्तर पर हुआ 34 शख्सियतों का सम्मान

Independence Day Celebrate in Rajasthan

Independence Day, SMS Stadium, Rajasthan Independence Day, 15 august, Independence Day 2021,Independence Day 2021 Live Updates,75th Independence Day,Red Fort,15th August,Prime Minister Narendra Modi,PM Modi Speech,2021 Independence Of India,Happy Independence Day,Independence Day Live,75th independence day 2021,75th independence day of India,75th independence day PM Modi speech,independence day movies,independence day songs,independence day images,Indian Independence Day,independence day history,live independence day,

Independence Day

Independence Day : जयपुर। राजस्थान में स्वाधीनता दिवस (15 August) कोविड प्रोटोकॉल के साथ धूमधाम से मनाया गया। राज्य स्तरीय समारोह सवाई मानसिहं स्टेडियम में मुख्मयंत्री अशोक गहलोत ने ध्वजारोहण किया।
इस दौरान राज्य स्तर पर हर क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया।

राज्य सरकार द्वारा स्वाधीनता दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 34 शख्सियतों को राज्यस्तरीय योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इसी प्रकार 62 पदक भी प्रदान किये । इनमें पुलिस विभाग में 6 राष्ट्रपति पुलिस पदक, 48 पुलिस पदक एवं गृह रक्षा विभाग में 5 राष्ट्रपति गृह रक्षा सराहनीय सेवा पदक तथा नागरिक सुरक्षा विभाग में 3 राष्ट्रपति सुरक्षा वीरता सराहनीय सेवा पदक प्रदान किये।

वहीं 16 राजपत्रित अधिकारगणों में सिद्धार्थ सिहाग, जिला कलेक्टर, करौली एवं अरविन्द कुमार पोसवाल, जिला कलेक्टर, राजसमन्द के साथ डॉ. शिव प्रसाद सिंह, संयुक्त शासन सचिव, कृषि विभाग, संजय शर्मा, शासन उप सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग डॉ. वीर बहादुर सिंह, प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक, मेडिकल कॉलेज, अजमेर डॉ. अरुण कुमार गौड, आचार्य एवं अधीक्षक एवं प्रिन्सिपल मेडिकल ऑफिसर भीलवाड़ा डॉ. अजीत सिंह शक्तावत, चिकित्सा अधीक्षक, आरयूएचएस चिकित्सालय, जयपुर डॉ. नरोत्तम शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ. नरेन्द्र सिंह चौहान, अति अधीक्षक, सवाई मानसिंह चिकित्सालय, जयपुर डॉ. सुरेन्द्र कुमार, सीनियर प्रोफेसर सरदार पटेल, मेडिकल कॉलेज, बीकानेर, डॉ. गोविन्द रांकावत, आरयूएचएस चिकित्सालय जयपुर, डॉ. वन्दना शर्मा, असिस्टेंट डायरेक्टर एचए, राज-एम ई एस, हेडक्वाटर, श्रीमती चेतना भाटी, पुलिस उप अधीक्षक, महिला अपराध एवं अनुसंधान प्रकोष्ठ, उदयपुर, डॉ. देवेन्द्र सोंधी, स्टेट नोडल ऑफिसर (इम्मयू) मुख्यालय, जयपुर श्री हरीश छतवानी, अधीक्षण अभियन्ता, रेगुलेशन, बीकानेर एवं श्री बलदेवाराम ओषधि नियंत्रण अधिकारी सीकर को सम्मानित किया।

इसी प्रकार 10 अराजपत्रित कर्मचारियों में अमित कुमार शर्मा, शीघ्रलिपिक, मुख्यमंत्री कार्यालय, जयपुर महेश कुमार शर्मा, नर्सिग ट्यूटर, विनीता शेखावत, नर्स ग्रेड-द्वितीय, जनाना अस्पताल, जयपुर, देवयानी पण्ड्या, एएनम, उप स्वास्थ्य केन्द्र बोरी, सुरपुर, डूंगरपुर, गौरव परिहार, जूनियर एसिस्टेंट, आर. एन.टी, मेडिकल कॉलेज, उदयपुर, रविन्द्र गुप्ता, नर्स ग्रेड-1, एस.एन., मेडिकल कॉलेज, जोधपुर, जमन सहाय च.श्रे.क. कार्यालय मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, विजय सफाई कर्मचारी, नगर निगम जोधपुर, (उत्तर), विक्की सफाई कर्मचारी नगर निगम, जोधपुर (उत्तर) गिरिराज प्रसाद जमादार (कार्यालय स्वास्थ्य निरीक्षक), नगर निगम, कोटा (उत्तर), के साथ राजकीय उपक्रम विभाग में सन्त सरन, उप नगर नियोजक, राजस्थान आवासन बोर्ड, जयपुर को भी सम्मानित किया जायेगा।

वहीं कला के क्षेत्र में डॉ. कृष्णा महावर, आर्किटेचरल डिजाईन के लिए श्रीमती ऋतु सिंह, शूटिंग में दिव्यांश पंवार एवं सुश्री अपूर्वी चन्देला को, एथलेटिक्स में सुश्री भावना जाट, नोकायन के लिए अर्जुन लाल जाट एवं समाज सेवा के क्षेत्र में अनिला कोठारी को सम्मानित किया जायेगा।

बीकानेर संभाग के बीकानेर, चुरु, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में स्वतंत्रता दिवस का समारोह रविवार को मनाया गया। बीकानेर के डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण करते हुए मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस दौरान राज्यपाल के सन्देश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक द्वारा किया गया।

Independence Day

इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा जांबाज शो प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद कोविड के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। इसी श्रृंखला में योग और व्यायाम प्रदर्शन किया गया। कोविड जागरूकता आधारित प्रस्तुति दी जाएगी और राष्ट्रगान के साथ मुख्य समारोह सम्पन्न होगा।

Independence Day

 

Independence Day

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्भागीय आयुक्त कार्यालय, जिला कलक्टर कार्यालय, नगर विकास न्यास तथा सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय सहित सभी कार्यालयों में ध्वजारोहण हुआ।
श्रीगंगानगर में जिला कलक्टर एंव जिला मजिस्ट्रेट जाकिर हुसैन ने डा.भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण किया।

चुरु जिले में स्वतंत्रता दिवस ;15 अगस्तद्ध समारोह कोरोना वायरस महामारी के मध्यनजर सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य समस्त एहतियात के साथ जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाईन मैदान में आयोजित किया गया।

प्रभारी मंत्री एवं उच्च शिक्षाए राजस्वए उप निदेशन एवं कृषि सिंचित क्षेत्र विकास व जल उपयोगिता राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने ध्वजारोहण किया। ।
समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा शहीद वीरांगनाओं एवं जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 25 सरकारी अधिकारियोंध्कर्मचारियों का सम्मान किया गया।

More News : Independence Day, SMS Stadium, Rajasthan Independence Day, 15 august,  Independence Day 2021,Independence Day 2021 Live Updates,75th Independence Day,Red Fort,15th August,Prime Minister Narendra Modi,PM Modi Speech,2021 Independence Of India,Happy Independence Day,Independence Day Live,75th independence day 2021,75th independence day of India,75th independence day PM Modi speech,independence day movies,independence day songs,independence day images,Indian Independence Day,independence day history,live independence day,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version