राजस्थान में निवेशकों के लिए निवेश की अपार संभावनाएं : मदन दिलावर

Immense investment opportunities for investors in Rajasthan : Education Minister Madan Dilawar

Education Minister Madan Dilawar , Madan Dilawar , 3बी बिजनेस ग्रोथ कॉन्फ्रेंस, 3B Business Growth Conference 2024, 3B Business Growth,Dr.Opesh Singh,

Immense investment opportunities for investors in Rajasthan : Education Minister Madan Dilawar

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने किया 3बी ग्रोथ कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन

जयपुर। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि निवेशक प्रदेश में आकर निवेश करें सरकार खउनका खुले​ दिल से स्वागर कर रही है। शिक्षा मंत्री ओपेश ग्रुप की ओर से अजमेर रोड स्थित होटल द पैलेस में आयोजित 3बी ग्रोथ कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिजनेस एंटरप्रेन्योर से आह्वान करता हूँ कि वह राजस्थान में आकर इन्वेस्ट करें, राजस्थान सरकार खुले दिन से उनका स्वागत कर रही है और साथ ही 3बी ग्रोथ कॉन्फ्रेंस की तारीफ करते हुए कहा कि यह प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा आयोजन है। युवा पीढ़ी को ऐसी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा ले और राजस्थान व हिंदुस्तान को बिजनेस वर्ल्ड अगले मुकाम तक लेकर जाने का प्रयास करें।

Immense investment opportunities for investors in Rajasthan : Education Minister Madan Dilawar

इस बिजनेस इवेंट में देश विदेश से लगभग 500 से अधिक एन्ट्रेप्रेन्योर्स और बिजनेस के टायकून्स शिरकत कर रहे हैं। बिजनेस वर्ल्ड में एक मजबूत और परिणामदायक सेवा का प्रयाय बन चुके ओपेश ग्रुप का ये पाचवां बड़ा इवेंट है।

इस बार देश विदेश के पोलिसी मेकर विशेष तौर से नए एन्ट्रप्रेन्योर्स को नए अवसरों के बारे में जानकारी देने आए हैं। इस बार फेस ऑफ नेशन्स में अफ्रिकन देशों के डेलीगेट्स खासतौर से अपने अपने देश में मिलने वाले बेहतर अवसरों के बारे में इस कॉन्फ्रेंस में बताएंगे। यह जानकारी ओपेश ग्रुप के फाउंडर, डॉ. ओपेश सिंह एवं को – फाउंडर, मेघा नाथ द्वारा दी गयी।

नेशनल प्रेसिडेंट ऑर्गेनिक फार्मर एसोसिएशन ऑफ इंडिया ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स, डॉ. अतुल गुप्ता ने कहा कि इस कार्यक्रम में कॉंगो गणराज्य के राजदूत रेमंड सर्ज बाले, चाड गणराज्य के राजदूत लूसीनेस डिला, लेसेतो देश के राजदूत तबांग ल्यूनस कोलूमे, अंगोल के राजदूत सेलमेंट पेड्रा फ्रांसिसको, रवांडा की राजदूत मि. जैकलीन मुकांग्री, टोबो के राजदूत यावो एकागला एडम और नामीबिया के राजदूत भी शिरकत की है।

राजस्थान की युवा पीढ़ी बिजनेस के नए अवसरों को जानने के लिए बेहद उत्सुक है। सरकार की तरफ से शिक्षा मंत्री, मदन दिलावर भी बिजनेस समुदाय को प्रेरित करने हेतु इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। इनके अलावा कार्यक्रम में राज यादव, राकेश यादव, पिनाकी, आकाश आदि उपस्थित रहे।

सौरभ प्रजापति ने बताया कि आने वाले तीन दिनों तक चलने वाले इस इवेंट में हमारी आज की टैक्नो फ्रेंडली पीढ़ी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है। कल 16 अक्टूबर को इस इवेंट देश के कई दिग्गज राजनीतिज्ञ और बिजनेस टायकून्स शिरकत करेंगे।आयोजकों का कहना है कि ये इवेंट कई लोगों के लिए लाइफ चेजिंक मौमेंट साबित होने जा रहा है।

Exit mobile version