IIT बाबा अभय सिंह को जयपुर के होटल से पुलिस ने लिया हिरासत में

IIT Baba Abhay Singh in Jaipur Police custody

abhay singh,IIT Baba,RAJASTHAN NEWS, IIT Baba Abhay Singh, Abhay Singh Police custody, Abhay Singh ganja recovered, Abhay Singh Police custody,अभय सिंह, आईआईटी बाबा अभय सिंह, IIT Baba Abhay Singh Jaipur, Jaipur IIT Baba Abhay Singh,

IIT Baba Abhay Singh in Jaipur Police custody

जयपुर। महाकुंभ से वायरल हुए IIT Baba अभय सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बाबा अभय सिंहने सोशल मीडिया पर सुसाइड की धमकी दी थी, जिसके बाद जयपुर में पार्क क्लासिक होटल से हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी अनुसार IIT Baba Abhay Singh ने सोशल मीडिया से इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर पूरी घटना के बारे में बताया कि होटल में पुलिस आ गई है, मैने अपना सामान भी पैक कर लिया है। अब पुलिस एफआईआर दर्ज कर रही है। इसके साथ ही बाबा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि, हमें सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के कुछ वकील चाहिए, जो केस के खिलाफ लड़ सकें।
अभयसिंह को शिप्रापथ पुलिसथाना ने रिद्वि सिद्वि होटल पार्क क्लासिक से बाबा को हिरासत में लिया है।

यहां हमें कोई हेल्प नही कर रहा : बाबा

IIT Baba Abhay Singh ने लाइव आकर कहा कि, सब भूल गए न, भोलेनाथ का प्रसाद सब खत्म, मैं कुछ नही समझा रहा, यहां हमें कोई हेल्प नही कर रहा है। लोग सिर्फ मैसेज करते है, बाबाजी हम आपके साथ है, मैं रात भर सोया नही, मुझे लाइव भी नही करने दे रहे। अब उन्होने इजाजत दी है। संभालों अपना सनातन, मैं दूसरे देश में जाकर भी सनातन बना सकता हूं। सत्य की कोई कमी नही है। पुलिस वाले मेरे साथ हैप्पी बर्थडे मना रहे है। मैं थक चुका हूं, मेरे पास कुछ भी नही बचा है, न पैसे है और न कॉन्टेक्ट्स है।,

बाबा ने कहा सभी को पकड़ो

IIT Baba Abhay Singh ने कहा कि पिछले सप्ताह मीडिया वालों ने मेरे साथ ऐसा किया, मेरे साथ कोई नही है। बोलने से क्या होता है हम साथ है। सब नौटंकी है। बाबा ने दावा किया था कि उनके साथ एक न्यूज चैनल में गेस्ट ने मारपीट की। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बाबा ने कहा कि महादेव का प्रसाद है, सभी बाबा पीते है, उनके ऊपर ये केस कर रहे है। महाकुंंभ में सभी ने इसका यूज किया है, इसका सभी के सामने प्रूफ है, फिर सभी को पकड़ो।

ये है पूरा मामला

दरअसल राजधानी के शिप्रापथ पुलिसथाना को कंट्रोल रुप के जरिए सूचना मिली थी कि होटल पार्क क्लासिक में अभयसिंह नाम का एक व्यक्ति सुसाइड की कोशिश कर रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिसथानाधिकारी राजेंद्र गोदारा टीम सहित होटल पहुंचे। वहां मौके पर अभय सिंह 35 पुत्र करण सिंह, जाति जाट निवासी सुभाष नगर झज्जर, हरियाणा को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से गांजे की एक पुड़िया मिली।

बाबा ने पुलिस को बताया कि गांजे के नशे में मैने ऐसी कोई सूचना दी हो तो नही बता सकता क्योंकि मुझे कुछ याद नही है।

पुलिस ने मौके से डेढ़ ग्राम गांजे की पुड़िया मिली। जिस पर पुलिस ने अभय सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई कर कम गांजा होने के चलते मौके पर ही जमानत पर छोड़ दिया।

बाबा जब लाइव कर रहे थे तब एक कमरे में कुछ लोग बैड पर बैठे हुए भी नजर आ रहे है।

Exit mobile version