आईएएस टीना डाबी बनी मां, अस्पताल में बेटे को दिया जन्म, परिवार में खुशियों का माहौल

IAS Tina Dabi gives birth to a son in Jaipur

IAS Tina Dabi , IAS Tina Dabi becomes mother, IAS Tina Dabi gives birth to a son, IAS PRADEEP gawande, tina dabi, Riya Dabi IAS, Tina Dabi Family, Tina Dabi becomes mother, Tina Dabi, ias teena dabi, ias tina dabi age, ias tina dabi husband, ias tina dabi first husband, ias tina dabi husband age, ias tina dabi wikipedia, ias tina dabi biography in hindi, ias tina dabi marksheet, ias tina dabi instagram, ias tina dabi rank, ias tina dabi ki biography, ias tina dabi ka parichay, ias tina dabi ke notes,

IAS Tina Dabi gives birth to a son in Jaipur

जयपुर। आईएएस (IAS) टीना डाबी (Tina Dabi) और आईएएस प्रदीप गवांडे (Pradeep gawande) के घर नन्हा मेहमान पुत्र के रुप में आ गया है। डाबी ने एक हॉस्टिपटल में बेटे को जन्म दिया है। नन्हे मेहमान के आने से परिवार में खुशियों का माहौल है वहीं आईएस दंपति व परिवार को बधाईयां भी मिल रही है। अब आईएएस रिया डाबी भी मौसी बन गई है।

प्रेग्नेंसी के चलते टीना डाबी ने राज्य सरकार से आग्रह जयपुर में नाॅन फील्ड पोस्टिंग देने की मांग की थी। जिसके बाद आईएएस टीना डाबी मैटरनिटी लीव पर चली गई थी। तभी वे जैसलमेर से जयपुर आ गई थी।

IAS Tina Dabi gives birth to a son in Jaipur

जैसलमेर में बुजुर्ग महिला ने दिया था पुत्र रत्न प्राप्ति का आर्शीवाद

जैसलमेर जिले में जिला कलक्टर रहते हुए पाकिस्तान से विस्थापित हिंदुओं के लिए आशियाने की स्थाई व्यवस्था करने पर आयोजित कार्यक्रम में एक पाकिस्तानी से आई बुजुर्ग महिला ने बेटे का आर्शीवाद दिया था। उस दौरान टीना डाबी ने भी इस आर्शीवाद को सहर्ष स्वीकार किया था।

IAS Tina Dabi gives birth to a son in Jaipur

तभी उन्होने उपस्थित सभी महिलाओं से कहा था कि बेटा हो या बेटी दोनों ही बहुत बढ़िया है। दोनों में कोई अंतर नही होता।

दरअसल टीना डाबी ने जैसलमेर जिला कलक्टर रहते हुए पाक विस्थापितों के लिए बहुत काम किया। उनके लिए खाने पीने, रहने और बच्चों के लिए स्कूली शिक्षा जैसे आवश्यक काम इन्होने करवाए।

वर्ष 2016 बैच की टॉपर रही टीना डाबी ने (IAS Pradeep gawande) प्रदीप गवांडे से 22 अप्रेल 2022 को शादी की। प्रदीप गवांडे भी आईएएस है और 2013 बैच के है। प्रदीप आईएएस से पहले डॉक्टर थे और महाराष्ट्र के रहने वाले है।

यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता

Tags : IAS Tina Dabi , IAS Tina Dabi becomes mother,IAS PRADEEP gawande,  Riya Dabi IAS,

 

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version