भविष्यवक्ता अनीष व्यास को मानद डॉक्टरेट की उपाधि

Honorary doctorate to Astrologer Anish Vyas

Honorary doctorate, Astrologer, Anish Vyas, Horoscope, Astrology, India Astrologer, India Astrology, Rajasthan Astrology,

Honorary doctorate to Astrologer Anish Vyas

भविष्यवक्ता अनीष व्यास को इंटरनेशनल एस्ट्रो स्टार अवॉर्ड 2021 एवं ज्योतिष गौरव सम्मान

जयपुर। पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक विश्वविख्यात भविष्यवक्ता एवं कुंडली विश्ल़ेषक अनीष व्यास (Anish Vyas) को नक्षत्र 27 रिसर्च सेंटर फॉर एस्ट्रोलॉजिकल साइंस चंडीगढ़ द्वारा मानद डॉक्टरेट (Honorary doctorate ) की डिग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया। चंडीगढ़ के (Hotel Sunbeam, Chandigarh) होटल सनबीम के सभागार में बेस्ट एस्ट्रोलॉजर अवार्ड 2021 एवं ज्योतिष महासम्मेलन में लाल किताब विशेषज्ञ जीडी वशिष्ठ, प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य एच एस रावत, दैवेज्ञ अनिल वत्स, प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉ अनिल मित्रा, कैप्टन लेखराज शर्मा, डॉक्टर शेफाली गर्ग, सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभेश शर्मन ने अब तक सर्वाधिक सटीक भविष्यवाणी, ज्योति आंकलन, अद्भुत ज्योतिष ज्ञान और ज्योतिष के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक विश्वविख्यात भविष्यवक्ता एवं कुंडली विश्ल़ेषक अनीष व्यास को मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया। इसके साथ ही भविष्यवक्ता अनीष व्यास को सटीक कुण्डली विश्ल़ेषण के लिए स्वर्ण पदक प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

इसके अलावा भविष्यवक्ता व्यास को ग्लोबल फाउंडेशन ऑफ एस्ट्रोलॉजिकल साइंस के सीओ अनिल मित्रा एवं चेयरपर्सन डॉक्टर शेफाली गर्ग ने इंटरनेशनल एस्ट्रो स्टार अवॉर्ड 2021 से सम्मानित किया। वही सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभेश शर्मन ने सटीक भविष्यवाणी करने पर ज्योतिष गौरव सम्मान से सम्मानित किया।

भविष्यवक्ता अनीष व्यास ने कहा कि ज्योतिष भारत की नस-नस में है और भारत की संस्कृति है। भारतीय ज्योतिष ना केवल भारत में अपितु समूचे विश्व में एक मार्गदर्शक का कार्य करता है। जब भी विश्व में कोई घटना घटित होती है या महामारी आती है तो समूचा विश्व उसके लिए भारतीय ज्योतिष की ओर देखता है।

Honorary doctorate to Astrologer Anish Vyas

कुंडली विश्ल़ेषक अनीष व्यास ने जीवन में आने वाली समस्याओं के समाधान के बारे में बताते हुए ज्योतिष के सरल उपाय बताएं और कहा कि परेशानी या समस्या कितनी भी ताकतवर क्यों ना हो लेकिन उसका निवारण उससे अधिक ताकतवर होता है। इस सम्मेलन में पूरे भारत से करीब 200 ज्योतिषी एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया।

सम्मेलन में भारतीय अर्थव्यवस्था एवं राजनीति पर ज्योतिष के विद्वान ज्योतिषाचार्य ने अपने विचार व्यक्त किए। नक्षत्र 27 के सीईओ डॉ रजनीश सूद एवं चेयरपर्सन डॉ बबीता अग्रवाल ने बताया कि भविष्यवक्ता अनीष व्यास की तीन महीने पहले की गई कृषि कानून वापस लेने की भविष्यवाणी भी सच साबित हुई है।

अनीष व्यास का ज्योतिष ज्ञान बहुत ही अद्भुत है और इनका ज्योतिष आंकलन एवं भविष्यवाणी हमेशा सटीक जाती है। अभी तक 181 से अधिक सटीक ज्योतिष आंकलन और भविष्यवाणी की है।

नक्षत्र 27 के चेयरपर्सन डॉ बबीता अग्रवाल ने बताया कि ने बताया कि बेस्ट एस्ट्रोलॉजर अवार्ड 2021 एवं ज्योतिष महासम्मेलन में भागवताचार्य पंडित भगवान सहाय ( मदन ) शर्मा, ज्योतिषाचार्य प्रकाश सारस्वत, कर्मकांड विशेषज्ञ गोपालकृष्ण कन्हैयालाल ओझा, अंक शास्त्री एवं ज्योतिषविद् रूना संधिर, गौरी शर्मा, आचार्य कृष्णकांत बृजवासी, ज्योतिषविद् रंजीता व्यास, ज्योतिषविद् लक्ष्मी शर्मा ज्योतिषाचार्य अमित शर्मा गाजियाबाद ज्योतिषाचार्य रोहित शास्त्री ज्योतिषविद् डाक्टर शैफाली गर्ग ज्योतिषविद् अर्चना चावला ज्योतिषाचार्य नवीन भल्ला सहित 70 ज्योतिषाचार्य एवं टैरो रीडर को सम्मानित किया गया।

ज्योतिष महासम्मेलन में ज्योतिष के विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

नक्षत्र 27 के सीईओ डॉ रजनीश सूद ने बताया कि भविष्यवक्ता अनीष व्यास ने ज्योतिष पर अब तक सैकड़ों लेख लिखे हैं। ज्योतिष के लेख विभिन्न समाचार पत्रों एवं टीवी चैनल में नियमित प्रकाशित होते रहते हैं। प्रतिदिन राशिफल भी प्रकाशित होते हैं।

उल्लेखनीय है कि विश्वविख्यात भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक अनीष व्यास को ज्योतिष के क्षेत्र में काफी पुरस्कार मिल चुके हैं। पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान का कार्यालय जयपुर जोधपुर में है।

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version