स्वतंत्रता दिवस पर होलिस्टिक फिटनेस इवेंट 15 अगस्त को

Holistic fitness event on Independence Day on 15th August

Holistic fitness event, AICC, Independence Day, Independence Day 2025, 15th August, Health,

Holistic fitness event, AICC, Independence Day, Independence Day 2025, 15th August, Health,

जयपुर। देश की आजादी के जश्न के दिन स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 पर ऑलमाइटी इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजी कॉन्क्लेव (एआईएसी) द्वारा आयोजित होलिस्टिक फिटनेस इवेंट में अपनी आंतरिक शांति और स्वास्थ्य की ओर एक कदम भी बढ़ेगा। जयपुर के जेएलएन मार्ग स्थित एक होटल में राजस्थान की डिप्टी चीफ मिनिस्टर दिया कुमारी और फर्स्ट इंडिया न्यूज के सीईओ जगदीश चंद्र कातिल इस कार्यक्रम के उद्धघाटन सत्र में शामिल होंगे।

यह कार्यक्रम पारंपरिक और आधुनिक उपचार पद्धतियों को मिलाकर एक गहन अनुभव प्रदान करेगा। इसमें वाटर आइस थेरेपी, साउंड बाउल हीलिंग, म्यूजिक व डांस थेरेपी, क्लिपिंग थेरेपी और योग एवं ध्यान जैसी सेशन शामिल होंगे जो शरीर, मन और आत्मा को पुनः ऊर्जा देने के लिए तैयार किए गए हैं।

इस एक दिवसीय कार्यक्रम में युवा उद्यमियों का टॉक शो और एक सम्मान समारोह भी शामिल हैं। कार्यक्रम में 250 से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है, साथ ही जागरूक जीवनशैली और सामूहिक विकास को बढ़ने और जैविक उत्पाद स्टॉल, होलिस्टिक परामर्श और इको-फ्रेंडली गिवअवे इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेंगे।

Exit mobile version