जयपुर -फुलेरा रेलवे ट्रेक पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, 7 ट्रेनें हुई कैंसिल

Goods train derailment on Jaipur Phulera Route, 7 Trains Canceled

Jaipur Phulera Train Route, Jaipur to Suratgarh Train, Indian railway, Train, Accident,  train news , train derailment , rail route , trains diverted , diverted trains list , cancel train list , train accident helpline , train accident,

Goods train derailment on Jaipur Phulera Route, 7 Trains Canceled

जयपुर। राजधानी जयपुर -फुलेरा रेलवे ट्रेक (Jaipur- Phulera Route) पर शनिवार सुबह आसलपुर रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी (Goods train) के दो डिब्बे (derailment) पटरी से उतर गए। जिससे इस मार्ग से होकर जाने वाली 7 रेलगाडियों को (Trains Canceled) रद्द कर दिया गया। ये सभी ट्रेनें जयपुर से अजमेर, फुलेरा और जोधपुर मार्ग पर चलती है। रेलवे की और से इस मार्ग पर इंजीनियरिंग विंग की और से कार्य किया जा रहा है। इस मार्ग पर सेफ्टी चेक के बाद ही संचालन शुरु होगा।

Goods train derailment on Jaipur Phulera Route, 7 Trains Canceled

जब इंडिगो की एयर होस्टेस ने एमएस धोनी को दी चॉकलेट, जाने क्या हुआ

रेलवे से मिली जानकारी अनुसार जयपुर से सूरतगढ़ जाने वाली सवारी गाड़ी को कनकपुरा रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया और इसे आगे की यात्रा के लिए कैंसिल कर दिया गया।
प्रथम दृश्टया रेलवे की और से इस ट्रेन के पहिए के कुछ पार्ट्स का टूटना माना जा रहा है। अभी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नही हुई है।

Goods train derailment on Jaipur Phulera Route, 7 Trains Canceled

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

7 Trains Canceled on Jaipur -Phulera Route : जयपुर -फुलेरा मार्ग पर कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

-जयपुर से मारवाड़, गाड़ी संख्या 19735
-मारवाड़ से —जयपुर, गाड़ी संख्या 19736
-जयपुर से जोधपुर,गाड़ी संख्या 22977
-जोधपुर से जयपुर, गाड़ी संख्या 22978
-अजमेर से जयपुर,गाड़ी संख्या 09605
-जयपुर से अजमेर, गाड़ी संख्या 09606
-जयुपर से सूरतगढ़,गाड़ी संख्या 19719

यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता

Tags : Jaipur Phulera Train Route, Jaipur to Suratgarh Train, Indian railway, Train, Accident,

 

Exit mobile version