बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया की पोस्ट हुई वायरल

Former Rajasthan BJP President Satish Poonia Took Break From Politics After Loosing Assembly Election

Satish Poonia Post, Satish Poonia Latest News, Satish Poonia Update, Satish Poonia Resign, Elections 2023,Rajasthan,Rajasthan Election Result 2023,Rajasthan Election 2023,Satish Poonia, Rajasthan Election Result 2023, PM Modi, Rajasthan News, Rajasthan Election 2023, Rajasthan Election Result 2023, Rajasthan Election Result 2023 Live, Rajasthan Election Result Live, Election Result 2023 Live, Rajasthan Election Result Live, Rajasthan Election Counting Live, Rajasthan Assembly ELection Results, Rajasthan Polls Result 2023, Rajasthan Polls Result 2023 Live, Rajasthan Polls 2023 Winner List, Rajasthan Election Result, Election Result 2023, Election Result 2023 Live, Rajasthan Election Results Winners List, Rajasthan Election Constituency Wise Result, Satish Poonia, BJP,राजस्थान विधानसभा चुनाव नतीजे, राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023, राजस्थान विधानसभा चुनाव, सतीश पूनियां,

Former Rajasthan BJP President Satish Poonia Took Break From Politics After Loosing Assembly Election

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डा.सतीश पूनिया ने आमेर विधानसभा से चुनाव हार जाने के बाद एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है। डा.पूनिया की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डा.सतीश पूनिया की पोस्ट

राम राम सा,
लोकतंत्र में जनता जनार्दन होती है, मैं आमेर की जनता के निर्णय को स्वीकार करता हूँ और कांग्रेस के विजयी प्रत्याशी श्री प्रशान्त शर्मा जी को बधाई देता हूँ, आशा करता हूँ कि वो आमेर के विकास को यथावत गति देते रहेंगे और जन भावनाओं का सम्मान करेंगे।

आमेर से मेरा रिश्ता दस बरसों से है, 2013 में पार्टी के निर्देश पर चुनाव लड़ने आया था, चुनाव में मात्र 329 वोटों की हार हुई लेकिन भाजपा की सरकार के दौरान हमने यहाँ विकास को मुद्दा बनाकर काम किया, हालाँकि लोग कहते हैं कि यहाँ बड़ी बड़ी जातियों का बाहुल्य है और जातियों के इस जंजाल में जाति से ऊपर उठकर कोई विकास की सोचें थोड़ा मुश्किल है, 2013-2018 में हमने कोशिश की,थोड़ा सफल हुए,विकास कार्यों से लेकर कोरोना के दौरान सेवाकार्यों से लोगों में भरोसा पैदा करने की कोशिश की थी लेकिन शायद लोगों को समझाने में हम विफल रहे।

माना कि चुनाव में हार जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं लेकिन आमेर की यह हार मेरे लिए सोचने पर मजबूर करने वाली है एक आघात जैसी है, हमने सपने देखे थे कि आमेर इस बार रिवाज बदलेगा और हम मिलकर सरकार के माध्यम से कार्यकर्ताओं का सम्मान और जनता का बेहतरीन काम करके इसे आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाएँगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ,यह समय मेरे लिए कठिन परीक्षा की घड़ी जैसा है

परन्तु परिस्थितियों और मनोवैज्ञानिक रूप से मैं यह निर्णय करने के लिए मजबूर हूँ कि मैं अब भविष्य में आमेर क्षेत्र के लोगों और कार्यकर्ताओं को सेवा और समय नहीं दे पाऊँगा, पार्टी नेतृत्व को भी मैं अपने निर्णय से अवगत करवाकर आग्रह करूँगा कि यहाँ कि समस्याओं के समाधान के लिए योग्य व्यक्तियों की नियुक्ति करें, साथ ही एक लंबे अरसे से पार्टी संगठन को पूरा समय देने के कारण पारिवारिक कामों से दूर रहा हूँ, अत: अब मैं कुछ समय अपने पारिवारिक कामों को पूरा करने में लगाऊँगा, ईश्वर मुझे शक्ति दे 🙏🏻

शिव सीट पर रविंद्र सिंह भाटी ने आखिर कैसे दी भाजपा, कांग्रस और निर्दलीय को दी शिकस्त

राजस्थान में जनता जनार्दन के आशीर्वाद से भाजपा को मिली प्रचंड जीत, जताया आभार

Tags : Satish Poonia , Satish Poonia Post, Satish Poonia Latest News, Satish Poonia Update, Rajasthan Election Result 2023, Rajasthan Election 2023

 

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version