प्रतापगढ़ जिले में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में पांच सदस्यीय एसआईटी का गठन

Formation Of Sit In The Case Of A Woman Being Paraded Naked In Pratapgarh Rajasthan

Rajasthan hindi news, pratapgarh hindi news, jaipur news, police teams formed, tribal woman, stripped paraded naked, rajasthan news, village husband, pratapgarh, Rajasthan News in Hindi, Latest Rajasthan News in Hindi, Rajasthan Hindi Samachar, Rajasthan Viral Video, Rajasthan Pratapgarh, Rajasthan Police, Rajasthan Crime, Rajasthan News, Rajasthan Viral Video, Rajasthan Pratapgarh Video, राजस्थान प्रतापगढ़, Rajasthan,Woman Naked Parad,CM Ashok Gehlot,Rajasthan Crime News,

Formation Of Sit In The Case Of A Woman Being Paraded Naked In Pratapgarh Rajasthan

जयपुर। राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले (Pratapgarh) के थाना धरियावद क्षेत्र में एक गर्भवती महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने का मामला राजधानी के गलियारों तक पहुंचा तो इस मामले में राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। जिसमें महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एम एन की निगरानी में पांच सदस्यीय ( SIT) विशेष जांच दल काम करेगा।

इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसआईयूसीएडब्ल्यू प्रतापगढ़ ऋषिकेश मीणा, वृत्ताधिकारी धरियावद धनफूल मीणा, वृत्ताधिकारी मावली उदयपुर कैलाश कुंवर, थानाधिकारी धरियावद पेशावर खान और महिला कांस्टेबल साइबर थाना प्रतापगढ़ पूजा को शामिल किया गया है।

पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि आईजी बांसवाड़ा रेंज और पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के सुपरविजन में गठित एसआईटी घटना की समस्त पहलुओं की जांच कर रिपोर्ट राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय को सौंपेगी तथा तकनीकी एवं वैज्ञानिक रूप से साक्ष्य संकलन कर प्रकरण का समयबद्ध निस्तारण करेगी।

 

श्री मिश्रा ने बताया कि थाना धरियावद क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता को वैवाहिक विवाद के चलते उसके ससुराल वालों द्वारा निर्वस्त्र कर घुमाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर थाना धरियावद पर आईपीसी की संबंधित धाराओं, स्त्री अशिष्ट नियंत्रण अधिनियम व आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज अभियुक्तों को नामजद कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एमएन, संभागीय आयुक्त धरियावद, आईजी बांसवाड़ा रेंज एस परिमला, कलेक्टर इंद्रजीत यादव, एसपी अमित कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। अभियुक्तों को नामजद कर इनकी गिरफ्तारी के लिए सीओ आशीष कुमार, श्योराज मल मीणा एवं धनफूल मीणा के नेतृत्व में 30 टीमों का गठन किया गया।

राजस्थान के प्रतापगढ़ में महिला को निर्वस्त्र करने के मामले में 7 जने गिरफ्तार

राजस्थान में पति ने निर्वस्त्र कर गर्भवती पत्नी को गांव में घुमाया, परिजन बनाते रहे वीडियो

Tags : Rajasthan hindi news, pratapgarh hindi news, Woman Naked Parad,CM Ashok Gehlot,Rajasthan Crime News,

Exit mobile version